आपको स्वप्न में दिखे ये रिश्तेदार तो समझिए मिल रहे हैं ऐसे संकेत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सपने में यदि कुछ नजर आए तो उसका कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है। खासकर की सुबह के वक्त आया सपना। यह आने वाले समय में किसी न किसी घटना का संकेत देता है। सपने शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के संदेश देते हैं। इससे पहले हम आपको विभिन्न प्रकार के स्वप्नों और उनके समय के बारे में बता चुके हैं, किंतु आज हम यहां आपको स्वप्न में किसी रिश्तेदार के दिखने के संबंध में बताने जा रहे हैं। अक्सर ही लोगों के साथ ऐसा होता है कि उसे कोई न कोई रिश्तेदार स्वप्न में नजर आता है। फिर हम उस पर विचार और उस व्यक्ति से चर्चा भी करते हैं कि ऐसा क्यों हुआ या फिर व कुशल है कि नही, तो यहां हम आपको स्वप्न में रिश्तेदार नजर आने के बारे में ही बताने जा रहे हैं...
- किसी व्यक्ति को सपने में यदि भाई नजर आए तो यह शुभ संकेत है। इसी प्रकार मां के भाई अर्थात मामा का नजर आना भी शुभ संकेत प्रदायी होता है। यह बताता है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने वाली है। आप जल्दी ही कोई कार्य ऐसा करने वाले हैं जिससे कि आपको मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।
-यदि आप किसी तरह से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो यह स्वप्न आपको संकेत देता है कि डरने की आवश्यकता नही है आप सुरक्षित हैं।
- यहां बात भी ध्यान देने योग्य है कि यदि आपके स्वप्न में आपके मामा नजर आ रहे हैं और आप इससे डर जाते हैं तो इसका मतलब है कि शांति और प्यार दोनों की ही कमी आपके जीवन में है। आप हर जगह इन्हें तलाशते हैं, किंतु निराशा हाथ लगती है। ऐसे स्वप्नों से डरने की आवश्यकता नही है।
- यदि मामा नवीन वस्त्र धारण किए किसी पार्टी या विवाह समारोह में भोजन करते हुए नजर आ रहे हैं तो ये खतरे का संकेत है। इसे शुभ नही माना जाता। ये किसी बुरी खबर का सूचक है।
-इसके अतिरिक्त कोई परिजन जो अब संसार में नही रहा, वह स्वप्न में आता है और खामोश है तो समझिए वह आपसे कुछ कहना चाहता है। वह अतृृप्त है।
Created On : 6 Jan 2018 3:55 AM