हो जाएं सावधान, अगर उल्लू और कौआ आपको देें ये संकेत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रत्येक मनुष्य को जीवन में कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं, जिन्हें यदि समझ लिया जाए तो आने वाली आपदा का अनुमान स्वयं ही लगाया जा सकता है। बिल्ली के रास्ता काटने और छिपकरी के पीठ पर गिरने के बाद होने वाले अच्छे और बुरे फलों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे संकेतो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद ही लोगों को पता होंगे। ये कौआ, उल्लू और श्वान से जुडे़ हैं।
-अगर आप यात्रा कर रहे हैं और सामान्य रूप से आपके सामने आकर कौआ कांओ-कांओ करे तो समझिए आपके काम सफल होने वाले हैं।
-यदि किसी महिला के सिर के आसपास कौआ आकर मंडराने लगे तो समझिए उसके पति पर कोई संकट आने वाला है।
-यदि कौआ सिर पर बीट कर दे तो ये भी संकट का संकेत है। ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है।
-आप रात्रि में आप यात्रा कर रहे हैं और रास्ते सफेद उल्लू मिल जाए तो ये सुखद संदेश है। आपको शुभ समाचार मिलने वाला है।
-यदि कोई उल्लू अचानक ही आपके घर आकर बैठने लगे, यह एक बार नहीं बार-बार होने लगे तो भी ये सुखद संदेश नही है। ये किसी बड़ी विपत्ति का सूचक माना गया है।
-आमतौर पर उल्लू जंगल में रहता है और रात में ही निकलता है, किंतु ये आपके घर के आसपास रहने लगा है और दिन में ही आपको बार-बार नजर आ रहा है तो ये भी सुखद संकेत नही माने गए हैं।
-यदि आपने घर में श्वान पाल रखे हैं तो ध्यान रखें कि वह रोए नही, यदि वह मुंह उठाकर बार-बार रोता है तो यह किसी मुसीबत की ओर इशारा है। श्वान भैरव की सवारी है पुरातनकालीन ऐसे अनेक साक्ष्य मिलते हैं जिनसे श्वान के उपर मुंह उठाकर रोने और उस दौरान भैरव की फेरी या अदृश्य शक्तियों के आसपास होने के संकेत मिलते हैं।
Created On :   24 Jan 2018 10:35 AM IST