बुध का मेष राशि में गोचर, इन राशियों को उन्नति और आर्थिक लाभ पहुंचाएगा

Transit Mercury in Aries Zodiac will give you Amazing Result 
बुध का मेष राशि में गोचर, इन राशियों को उन्नति और आर्थिक लाभ पहुंचाएगा
बुध का मेष राशि में गोचर, इन राशियों को उन्नति और आर्थिक लाभ पहुंचाएगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नवग्रहों में ‘बुध’ को युवराज का दर्जा दिया गया है। यह व्यक्ति में बुद्धि तथा वाणी के लिए विशेष रूप से उत्तरदायी होता है। जातक पर बुध के शुभ और अशुभ प्रभावों से व्यक्ति बुद्धिमान और एक बेहतरीन वक्ता बन सकता है, वहीं इसकी अशुभ स्थिति उसे बुद्धिहीन भी बना सकती है। इसलिए करियर से लेकर व्यापार-व्यवसाय और पारिवारिक जीवन तक के लिए बुध का गोचर या वक्री होना (एक राशि से दूसरी राशि में गमन) हमेशा ही सभी राशियों के लिए व्यक्तिगत उन्नति या सम्मान से जुड़ा होता है। इसी संदर्भ में 9 मई 2018 को मेष राशि में हो रहा बुध का गोचर विचारणीय है। 
 


9 मई 2018 में बुध का मेष राशि में गोचर 

9 मई 2018 को सांयकाल 5 बजकर 42 मिनट पर बुध अपनी राशि बदलकर मेष का रुख करने वाले हैं जहां ये 27 मई तक होंगे। किस राशि के जातकों पर इसका कैसा प्रभाव होगा, हम आपको बता रहे हैं। 
 


मेष राशि 

आपकी राशि का तीसरा और छठा भाव बुध से प्रभावित होता है, वहीं इस गोचर के दौरान यह आपकी राशि से प्रथम भाव में होगा। व्यक्तिगत जीवन और कार्यक्षेत्र में अपनी चीजों को लेकर आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। चीजों को गहराई से समझने की कोशिश करें। कोई नया काम शुरु करने का सही समय है। आर्थिक दृष्टि से यह आपकी उन्नति का समय है। करियर में कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है। 
 


वृष राशि 

बुध आपकी राशि के पांचवे और दूसरे भाव का स्वामित्व करता है, जबकि इस गोचर के दौरान यह आपकी राशि के बारहवें भाव से भ्रमण कर रहा है। यह आपके खर्च बढ़ा सकता है। इस माह आप सामाजिक जीवन और कुछ दिखावटी चीजों में अधिक खर्च करेंगे। इसलिए आर्थिक मामलों में कोई निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। पारिवारिक स्तर पर भी अचानक खर्च की कोई स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य संबंधी कुछ समयाएं आ सकती हैं। शिक्षा से जुड़े लोगों या विद्यार्थियों के लिए यह थोड़ा मुश्किल भरा समय हो सकता है, ध्यान भटकने से पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। इसलिए कोशिश करें अपने लक्ष्य को याद रखते हुए आगे के लिए प्रयास करें। 
 


मिथुन राशि 

बुध आपका राशि ग्रह है इसलिए स्वाभाविक है कि यह गोचर आपको बहुत अधिक प्रभावित करेगा। आपकी राशि का चौथा भाव बुध से सबसे अधिक प्रभावित रहता है। चौथा भाव चंद्रमा का होने के कारण यह मन से जुड़ा हुआ होता है। इस गोचर के दौरान बुध आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में होंगे जो उन्नति और व्यक्तिगत रिश्तों के लिए जिम्मेदार होता है। बुध की यह स्थिति जहां आपको आर्थिक उन्नति के अवसर देगा वहीं पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। व्यापार से जुड़े लोगों को जहां लाभ की प्राप्ति होगी, वहीं नौकरीपेशा लोगों को उनके कामों के लिए प्रशंसा मिलेगी और उन्नति-प्रमोशन के अवसर भी आएंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इसलिए इस खुशहाल समय का भरपूर आनंद ले सकेंगे। 
 


कर्क राशि 

बुध इस समय आपकी राशि से 10 वें भाव में होगा जो आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। विदेशी व्यापार या आयात-निर्यात से जुड़े लोगों के लिए लाभपूर्ण समय है। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन 10वां भाव सामाजिक प्रतिष्ठा का होता है, इसलिए करियर के क्षेत्र में अपने सहर्मियों या साथी कर्मचारियों के साथ मित्रतापूर्ण संबंध रखें वरना नुकसान हो सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में क्रोध करने से विशेष रूप से बचें वरना हानि का सामना भी करना पड़ सकता है। दुर्घटना हो सकती है, इसलिए यात्रा में सावधानी रखें। 
 


सिंह राशि 

बुध आपकी राशि के दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामित्व करता है। अपने इस गोचर के दौरान यह आपकी राशि से नौवें भाव में होगा जो कई प्रकार से आर्थिक लाभ देगा। रुका हुआ धन या पुराना कर्ज वापस आएगा। फिजूलखर्च से बचें वरना यह लाभ आपके लिए हानिप्रद भी साबित हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन किसी दुर्घटना की संभावना बन रही है, सावधानी रखें। व्यापार से जुड़े लोगों का कोई लाभकारी सौदा हो सकता है, नौकरीपेशा जातकों को संभव है नौकरी बदलने का कोई बेहतर अवसर या पदोन्नति मिले। 
 


कन्या राशि 

बुध आपकी राशि का स्वामी ग्रह है, साथ ही यह आपकी राशि के 10वें भाव का भी स्वामित्व करता है। इसलिए मेष राशि में हो रहा बुध का यह गोचर आपके लिए खासकर महत्वपूर्ण हो जाता है, विशेष रूप से करियर-व्यवसाय के क्षेत्र में आपको नए और लाभपूर्ण अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक स्तर पर भी थोड़ा सुधार होगा। परिवार के साथ खुशहाल समय बिताएंगे तथा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। किसी ऐसे नजदीकी व्यक्ति से जिससे आपका खास आत्मिक जुड़ाव हो, इस दौरान तनाव की स्थिति बन सकती है। 
 


तुला राशि 

बुध इस दौरान आपकी राशि के 7वें भाव में होगा, जबकि नौवें और बारहवें भाव में आपकी राशि के लिए पहले ही बुध का स्वामित्व है। इसलिए यह गोचर व्यक्तिगत जीवन में आपके लिए खुशियों के पल लाएगा। कोई नया रिश्ता जुड़ सकता है या लंबे समय से चला आ रहा प्रेम प्रसंग वैवाहिक रिश्ते में बंद सकता है। शादीशुदा लोग अपने पार्टनर की भावनाओं का ख्याल रखें वरना अनबन की स्थिति बन सकती है। साझेदारी में व्यापार कर रहे हों तो ध्यान रखें आपके साझेदार के साथ भविष्य व्यापार निवेश में पूरी पारदर्शिता रखें, संभव है किसी बात को लेकर विवाद पैदा हो। बेहतर है कि पहले ही चीजों को लेकर पारदर्शी रहें। 
 


वृश्चिक राशि 

इस गोचर के दौरान बुध आपकी राशि से छठे भाव में होगा। संभव है इस समय स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आपको बार-बार परेशान करे। कोई दबी हुई बीमारी सामने आ सकती है। इसे लेकर विशेष सावधानी रखें, छोटी-छोटी समस्याओं को अनदेखा करने से बचें। आर्थिक दृष्टि से यह आपको कमजोर करेगा। पैसों से जुड़ी भविष्य की योजनाएं बनाने में दूरदर्शिता रखें, जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा लेकिन साझेदार से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। क्रोध से बचें और शांतिपूर्वक विषय का निपटारा करें नहीं तो रिश्ते में दरार आ सकती है। 
 


धनु राशि 

बुध इस दौरान आपकी राशि से पांचवे भाव में होगा जो करियर की दृष्टि से आपके लिए विशेष शुभ कहा जा सकता है। व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों का इस समय कोई बड़ा लाभदायक व्यापारिक सौदा हो सकता है। किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह अत्यंत ही शुभकारी समय है। लेकिन धन या निवेश से जुड़े निर्णय लेने में पूर्ण सावधानी रखें, पूरी तरह सोच-विचार के बाद ही कोई निर्णय लें। पारिवारिक खर्चों में वृद्धि हो सकती है, हालांकि आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा और लाभ होंगे, और पुराना अटका चला आ रहा धन का मामला भी समाप्त हो सकता है। 
 


मकर राशि 

इस गोचर के समय बुध आपकी राशि के चौथे भाव में भ्रमण कर रहा है जो किसी प्रकार के आर्थिक घाटे की संभावना बना रहा है। किसी को उधार देने से बचें या उससे पहले सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। खासकर नजदीकी रिश्तों में कर्ज देना नुकसानदायक हो सकता है। अचानक कोई आर्थिक लाभ हो सकता है लेकिन फिजूलखर्च से बचें। करियर में कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकता है इसलिए सावधानी रखें। 
 


कुंभ राशि 

आपकी राशि के पांचवे और आठवें भाव में बुध का स्वामित्व होता है, जबकि इस गोचर के समय बुध आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा। यह किसी नए रिश्ते से जुड़ने की संभवाना पैदा कर रहा है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। व्यापार से जुड़ी कोई लाभकारी यात्रा भी हो सकती है। खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन आर्थिक स्तर पर भी आप खुशहाल होंगे। हालांकि फिजूलखर्च से बचने के लिए आपको खर्चों की प्राथमिकता तय करनी चाहिए वरना आगे यह आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह आपके लिए अच्छा समय रहेगा।
 


मीन राशि
 
बुध आपकी राशि के चौथे और सातवें भाव का स्वामित्व करता है, जबकि इस गोचर के दौरान यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा। आर्थिक स्तर पर यह आपके लिए लाभ के अवसर लाएगा। व्यक्तिगत जीवन में आपको धैर्य के साथ मामलों को सुलझाना चाहिए वरना पारिवारिक जीवन में कटुता आ सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा किन्तु सावधान रहें। 

Created On :   9 May 2018 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story