शनिवार को करें ये छोटे उपाय, चमकेगी किस्मत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्याय के देवता कहे जाने वाले शनिदेव कार्य की ऊर्जा बढ़ाते हैं और भाग्योदय करते हैं। यदि आपको मनोवांछित सुख-समृद्धि और शनिदेव की कृपा पाना है, तो शनिवार के दिन कुछ छोटे उपायों का प्रयोग किया जाए तो आपका भाग्य चमक सकता है। कौन से वे उपाय और कैसे करें उनका उपयोग आइए जानते हैं...
1- शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है।
2- शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
3- आप लाल रेशमी धागा लें और उसको अपनी लम्बाई के बराबर का काट लें। ध्यान रहे कि यह धागा लाल हो और अगर कुछ दिन पहले ही यह घर के पूजा मंदिर में रखा हो तो सर्वोतम है। जब अपनी लम्बाई के बराबर का धागा काट लें तो उसको धोकर आम के पत्ते लपेट लें। उसके बाद "ॐ नमः शिवाय" का जाप करते हुए, साफ नदी के बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
4- शनि की साढ़ेसाती और ढय्या या अन्य कोई शनि दोष हो तो हर शनिवार को किसी भी पीपल के वृक्ष की सात परिक्रमाएं करें। परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करें और शनि मंत्र ऊँ शंशनैश्चराय नम: का जप करें। प्रत्येक शनिवार को यथायोग्य तेल का दान करें।
5- उड़द की दाल के चार बड़े शनिवार को सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिलाएं।
6- काले घोड़े की पिछले दाएं पैर की नाल लेकर शनिवार को ही अपने घर के प्रवेश द्वार पर U इस आकार में लगाएं
7- शनिवार की शाम को चीटियों को आटा खिलाते हैं और मछलियों को दाना डालते हैं तो आपका भाग्य खुल जाता है।
8- काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को शनिवार की शाम को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।
9- सूर्यास्त के समय किसी ऐसे पीपल के पास दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो या किसी मंदिर में स्थित पीपल के पास भी दीपक जला सकते हैं। इस उपाय से शनि के कारण धन संबंधी परेशानियां खत्म हो सकती हैं।
10- शनिदेव को तेल अर्पित करें और पूजन करें। शनिदेव को नीले पुष्प चढ़ाएं।
11- पीपल को जल चढ़ाएं, पूजा करें और सात परिक्रमा करें।
12- शनिवार की सुबह-सुबह स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर तेल का दान करें।
इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर तेल का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति करें।
13- हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
ये सभी उपाय हर शनिवार करने से आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं। शनि को ग्रहों का न्यायाधीश माना गया है। शनि ही हमारे शुभ-अशुभ कर्मों का फल प्रदान करता है, इसीलिए अधार्मिक कामों से बचना चाहिए। जो लोग गलत काम करते हैं, उन्हें शनि के क्रोध का सामना करना पड़ता है।
Created On :   25 Jan 2019 12:28 PM IST