पीपल में जल अर्पित करने से रहती है खुशहाली, विज्ञान ने माना है पेड़ का महत्व

डिजिटल डेस्क । हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को बहुत ही पवित्र माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जो प्रति दिन पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करते है ओर जल अर्पित करते है उसके घर कभी दरिद्रता नहीं आती और सुख-शांति बनी रहती है। विज्ञान ने भी पीपल के वृक्ष के महत्व को माना है। यहां हम आपको बता रहे हैं पीपल के वृक्ष से जुड़े कुछ उपाय, जिससे आपकी कई समस्याओं का निदान संभव है। हनुमानजी की कृपा पाने के लिए भी पीपल के वृक्ष की पूजा करना शुभ होता है। पीपल के वृक्ष के नीचे नियमित रूप से बैठकर हनुमानजी का पूजन, स्तवन करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और साधक की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
शनि दोष से बचने के लिए
शनि दोष निवारण के लिए भी पीपल की पूजा करना श्रेष्ठ उपाय है। यदि रोज पीपल पर जल चढ़ाया जाए तो शनि दोष की शांति होती है। शनिवार की शाम पीपल के नीचे दीपक लगाएं और पश्चिममुखी होकर शनिदेव की पूजा करें तो और भी लाभकारी होता है।
धन प्राप्ति के लिए
पीपल के पेड़ के नीचे शिव प्रतिमा स्थापित करके उस पर प्रतिदिन जल चढ़ाएं और पूजन-अर्चना करें। कम से कम 5 या 11 माला मंत्र का जप (ऊँ नम: शिवायं) का करें। धूप-दीप से शनिवार शाम को भी पूजा करे तो निश्चित रूप से हर कार्य मे सफल हो कर धन अर्जन करते हे सभी कार्य समय पर पूर्ण हो जाते हे।
घर में ना लगाए पीपल का पेड़
वास्तुशास्त्र के हिसाब से घरो के लिए तुलसी, केला शुभ माना जाता है। वैसे तो पीपल का वृक्ष घरो में लगाने पर निषेध है ऐसा इसलिए है क्योकि जिन पर मनन करने के बाद प्राचीन ऋषियों ने घर में पीपल का पेड़ लगाना वर्जित माना है। क्योंकि पीपल का पेड़ उगना या लगाना अच्छा नहीं माना जाता है यदि पीपल का पेड़ उग जाए तो उसे उखाड़ कर फेकना नहीं चाहिए उसे एक गमले में लगा देना चाहिए।
Created On :   12 May 2018 10:02 AM IST