Parivartini Ekadashi Upay: परिवर्तिनी एकादशी पर करें ये आसान ज्योतिषीय उपाय, जीवन में आएगी सुख समृद्धि

परिवर्तिनी एकादशी पर करें ये आसान ज्योतिषीय उपाय, जीवन में आएगी सुख समृद्धि
  • इस वर्ष यह एकादशी 03 सितंबर 2025 को पड़ रही है
  • भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में आती है ये एकादशी
  • भगवान विष्णु को समर्पित होता है एकादशी व्रत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु को जगत के पालनहार कहा गया है और एकादशी व्रत उनकी कृपा प्राप्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है। वहीं आषाढ़ मास चल रहा है और इसके कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष यह एकादशी 03 सितंबर 2025, बुधवार को पड़ रही है।

इस शुभ दिन पर एकादशी का व्रत रखा जाता है, साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। इसके अलावा इस दिन के लिए कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

सुख समृद्धि के लिए उपाय

इस दिन व्रत रखकर पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। माना जाता है कि, इससे श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा व्यक्ति को प्राप्त होती है। साथ ही घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा एकादशी के लिए ज्योतिषियों ने कुछ उपाय बताए हैं, जिन्हें आजमाने से जीवन सुखमय होता है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

आर्थिक परेशानी दूर करने का उपाय

कई बार व्यक्ति कड़ी मेहनत के बावजूद उत्तम परिणाम नहीं पाता। ऐसे में उसे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि आपको भी कंपनी या बिजनेस में अधिक लाभ नहीं मिल रहा है तो इस दिन आप विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान को बेसन के लड्डू का भोग भी लगाएं और कुछ देर बाद उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में सबको बांट दें और थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें।

नकारात्मक शक्तियां दूर करने का उपाय

कई बार घर और जीवन में नकारात्मक शक्तियों का वास हो जाता है। ऐसे में आप घर में योगिनी एकादशी क दिन हल्दी युक्त जल या गंगाजल का छिड़काव करें। साथ ही इस दौरान 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ' मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से आपके घर में नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी और यदि वास्तु दोष है तो वह भी दूर होगा।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   2 Sept 2025 10:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story