Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर नहीं होगा भद्रा का साया, इस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई की कलाई पर राखी, जानें पूजन विधि

- रक्षा बंधन हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है
- इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं
- इस वर्ष रक्षा बंधन का पर्व 09 अगस्त, शनिवार को है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाई- बहन के पवित्र प्रेम को दशार्न वाला त्यौहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, राखी बांधने के बाद बहनें भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की प्रार्थना करती हैं। इसी के साथ भाई अपनी बहन को उपहार देने के साथ ही उसकी सुरक्षा का वचन भी देता है।
इस वर्ष रक्षा बंधन का पर्व 09 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल भद्रा का साया नहीं रहेगा। खास बात यह कि, ऐसा 100 साल बाद हो रहा है जब भद्रा और पंचक का साया नहीं रहेगा। आइए जानते हैं राखी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि...
रक्षा बंधन पर शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि आरंभ: 8 अगस्त 2025, शुक्रवार की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समापन: 9 अगस्त 2025, शनिवार की दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक
राखी बांधने का मुहूर्त: 9 अगस्त की सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक
रक्षाबंधन पूजन विधि
- इस दिन हो सके तो सूर्योदय से पूर्व उठकर घर की साफ-सफाई करें और स्नानादि से निवृत्त हों।
- इसके बाद घर के मंदिर की सफाई कर भगवान की पूजा करें।
- पूजा की थाली में राखी, रोली, चावल, दीपक, अगरबत्ती, मिठाई और पूजा की सामग्री रखें।
- भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का आवाहन करें और घी का दीप जलाएं।
- भगवान को भोग लगाएं और आरती करें।
- शुभ मुहूर्त में भाई के माथे पर तिलक लगाने के बाद कलाई पर राखी बांधें।
- भाई को मिठाई खिलाएं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   8 Aug 2025 9:21 PM IST