Sawan Somwar 3rd: सावन के तीसरे सोमवार को करें ये उपाय, महादेव प्रसन्न होकर बरसाएंगे कृपा

- तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को है
- शिवजी के तीन स्वरूपों में की जाती है
- कुछ उपायों से परेशानियां दूरी होती हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। महादेव का प्रिय महीना सावन चल रहा है और इस महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा- आराधना की जाती है। इस वर्ष सावन में कुल 4 में से 2 निकल चुके हैं और तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को है। ऐसा कहा जाता है कि, शिव जी स्वयं त्रिनेत्रधारी भी हैं और शिवजी की उपासना भी मूल रूप से तीन स्वरूपों में की जाती है। ऐसे में सावन के तीसरा सोमवार काफी खास माना जाता है। इस दिन विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा करने के अलावा ज्योतिषियों ने कुछ खास उपाय बताए हैं, जिन्हें आजमाने से भगवान शंकर प्रसन्न होंगे और आप पर कृपा बरसाएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में...
सुखमय जीवन के लिए उपाय
यदि आपके जीवन में कोई परेशानी है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं। साथ ही आप एक सुखमय जीवन चाहते हैं तो आप सावन के तीसरे सामेवार की शाम एक उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी एकांत जगह पर आसन बिछाकर बैठें और 'ऊँ शिवाय नमः ऊँ' मंत्र का 11 बार जप करें। इसके बाद भगवान शिव के दर्शन करें और उनका आशीर्वाद लें। इस उपाय का लाभ आपको जल्द मिल सकता है।
समाज में प्रभाव बढ़ाने का उपाय
यदि आप चाहते हैं कि समाज में आपका रुतबा या प्रभाव कायम रहे तो आप सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर 'ऊँ नमः शिवाय' का जाप करते हुए बेलपत्र चढ़ाएं। यदि आप इस उपाय को करते हैं तो देखेंगे कि यह प्रभावशाली है और इस उपाय को करने से आपको महादेव की कृपा भी मिलेगी।
बिजनेस की समृद्धि का उपाय
कई बार आप जो कामकाज करते हैं उसमें कड़ी मेहनत के बावजूद कोई फल नहीं मिलता। इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ने लगता है। ऐसे में आप सावन के तीसरे सोमवार के दिन 11 कौड़ियों को मंदिर में रखकर उनकी पूजा करें और फिर उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस के कैश बॉक्स या फिर जहां आप धन रखते हैं वहां रख लें। इस उपाय से बिजनेस की समृद्धि होगी।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   25 July 2025 4:30 PM IST