Shani Pradosh Upay: शनि प्रदोष पर करें ये आसान उपाय, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी मुक्ति

- ज्येष्ठ माह में यह व्रत 24 मई को पड़ रहा है
- प्रदोष व्रत में शिवजी की पूजा की जाती है
- शनि प्रदोष पर शनि देव की भी पूजा होती है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का बड़ा महत्व है और दिन के अनुसार इसे अलग- अलग नामों से जाना जाता है। ऐसे में जब यह व्रत शनिवार को आता है तो शनि प्रदोष (Shani Pradosh) कहलाता है। इस वर्ष ज्येष्ठ माह में यह व्रत 24 मई को पड़ रहा है। वैसे तो प्रदोष व्रत देवों के देव महादेव यानि कि भोलेनाथ को समर्पित है, लेकिन शनि प्रदोष पर शिवजी के साथ शनिदेव की पूजा भी की जाती है। इसके अलावा ज्योतिषियों ने इस दिन के लिए कुछ विशेष उपाय भी बताए हैं, जिन्हें आजमाने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं ऐसे उपायों के बारे में...
सरसों के तेल का दीपदान करें
शनि प्रदोष व्रत पर आप शनि महाराज के मंदिर जाएं और पूजा करें। इस दौरान पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपदान करें। ऐसा कहा जाता है कि, जो लोग शनिवार के दिन या शनि प्रदोष के दिन सरसों के तेल का दीपदान करते हैं उनसे शनि देव सदैव प्रसन्न रहते हैं और उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
हनुमान जी की आराधना करें
यदि आप शनि दोषों से ग्रसित हैं तो आपको भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की शरण में जरूर जाना चाहिए। प्रदोष व्रत पर भी आप हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। बता दें कि पुराणों के अनुसार, शनि देव ने स्वयं हुनामान जी को वचन दिया था कि आपके भक्तों को में कभी भी पीड़ा नहीं दूंगा। ऐसे में हुनमान जी की पूजा करने से आपको सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है।
गरीब और जरूरतमंदों की मदद करें
शनि प्रदोष पर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करें। इसके अलावा आप जीवों को खिलाएं। आप इस दिन कुत्तों, कौवों और काली गाय को रोटी खिलाएं। इसके अलावा सफाईकर्मियों, मजदूरों और विधवाओं की मदद करें। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   23 May 2025 8:30 PM IST