MPBSE MP Board Results: एमपी बोर्ड के बच्चों का जल्द हो सकता है इंतजार खत्म, जानें कब होंगे रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक!

- एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द हो सकते हैं रिलीज
- बच्चों का इंतजार जल्द हो सकता है खत्म
- मई के दूसरे हफ्ते में ही रिलीज हो सकते हैं रिजल्ट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी किए जा सकते हैं। एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में ही जारी कर दिया जा सकता है।
सीएम मोहन यादव की तरफ से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें एमपी बोर्ड के रिजल्ट 10 मई से पहले जारी करने के निर्देश दिए थे। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि मई के दूसरे हफ्ते से पहले ही रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।
कहां कर सकते हैं चेक?
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द जारी हो सकते हैं। रिजल्ट रिलीज होने के बाद रिजल्ट को mpbse.nic.in, mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
कितने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल?
बात करें स्टूडेंट्स की संख्या की तो, इस साल 16 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने भी एग्जाम दिए थे। वहीं, 16 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   2 May 2025 2:53 PM IST