JEE मेन की मई सेशन की परीक्षाएं कोरोना के चलते स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

JEE Main Exam 2021 for May session postponed says Education Minister
JEE मेन की मई सेशन की परीक्षाएं कोरोना के चलते स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
JEE मेन की मई सेशन की परीक्षाएं कोरोना के चलते स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मई सेशन में होने वाले जेईई मेन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। देश भर में COVID19 मामलों में वृद्धि के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित की गई है। मई सत्र की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को आयोजित की जानी थी। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल "निशंक" ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, कोरोना के कारण बने मौजूदा हालात को देखते हुए और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेईई (मेन)- मई 2021 सेशन को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कैंडिडेट्स को NTA की वेबसाइट विजिट करते रहने का भी सलाह दी है। बता दें कि इससे पहले NTA ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते अप्रैल में होने वाली तीसरे फेज की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था। अप्रैल सेशन की परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक किया जाना था। 

NTA की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार JEE मेन परीक्षा 2021 के अप्रैल और मई सेशन की स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखें बाद में जारी की जाएगी। मालूम हो कि इस साल JEE मेन की परीक्षा चार सत्र में आयोजित की जानी थी। इसके तहत पहले दो सेशन की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में पहले ही पूरी हो चुकी हैं। जिसके बाद तीसरे फेज की परीक्षा 27,28,29,और 30 अप्रैल को आयोजित होनी थी। लेकिन,फिलहाल इन्हें स्थगित कर दिया गया है।

 

 

Created On :   4 May 2021 11:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story