Jharkhand Election Result 2024: हेमंत सोरेन के हाथों में फिर होगी राज्य की कमान, इंडिया बहुमत पार, एनडीए का सूपड़ा साफ

हेमंत सोरेन के हाथों में फिर होगी राज्य की कमान, इंडिया बहुमत पार, एनडीए का सूपड़ा साफ
  • विधानसभा के नतीजों का एलान
  • इंडिया का शानदार प्रदर्शन
  • 81 सीटों पर हुई थी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान शनिवार (23 नवंबर) को हुआ है। इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर बहुमत से सरकार बना ली है। वहीं, राज्य से एनडीए का सूपड़ा साफ हो गया है। कुल 81 विधानसभा सीटों में से इंडिया के पास 56 और एनडीए के खाते में 24 सीटें आईं। अन्य को 1 सीट मिली। जेएमएम के खाते में 34 सीटें आई हैं। बीजेपी ने 21, कांग्रेस ने 16,आरजेडी ने 4, कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 2, एजेएसयूपी ने 1, एलजेपीआरवी ने 1, जलकम ने 1, जोडी (यू) ने 1 सीट जीती हैं।

बता दें, राज्य की कुल 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे। प्रथम चरण के लिए 13 नवंबर और दूरसे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। पहले चरण में कुल 43 विधानसभा सीटों पर 66.48 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, दूसरे फेज की बात करें तो यहां कुल 38 सीटों पर 68.95 परसेंट मतदान हुआ। बता दें कि, कुल 1211 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होने वाला है। 1211 में से 528 कैंडिडेट्स पहले फेज में और 683 प्रत्याशी दूसरे चरण में चुनावी मैदान में खड़े थे।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए थे। ज्यादातर न्यूज चैनलों और न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है। दूसरी ओर, इंडिया का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है।

Live Updates

Created On :   23 Nov 2024 7:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story