3 कटिंग चाय हुई स्ट्रीम: गर्ल गैंग की असली कहानी ने जीता दर्शकों का दिल

गर्ल गैंग की असली कहानी ने जीता दर्शकों का दिल
वेब सीरीज़ ‘3 कटिंग चाय’ ने आते ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है।

चना जोर OTT पर 5 जुलाई को रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘3 कटिंग चाय’ ने आते ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। रियल लाइफ फ्रेंडशिप, ज़िंदगी की जद्दोजहद और बेबाक किस्सों को लेकर आई इस सीरीज़ ने खासकर यंग जेनरेशन को खूब रुलाया, खूब हँसाया।

रूबी वर्मा के निर्देशन में बनी इस हल्की-फुल्की लेकिन असरदार सीरीज़ में तीन किरदार – नेहा, स्नेहा और प्रिया – अपनी-अपनी उलझनों और दोस्ती की मज़बूत डोर के साथ सामने आती हैं।

नेहा (कनिष्का रावत) – एकदम बिंदास और बुलेट स्पीड वाली सोच। चाहे बहस हो या ब्रेकअप, सब पर उसका जवाब तैयार है।

स्नेहा (आयेशा ख़ान) – एक रोमांटिक दिल, जो बार-बार मोहब्बत के फेर में पड़ती है।

प्रिया (चेतना कैसवाल) – करियर को लेकर गंभीर, लेकिन घर की ज़िम्मेदारियों से भी जूझती एक वर्किंग वूमन।

तीनों की जिंदगी भले ही अलग-अलग पटरी पर दौड़ रही हो, लेकिन जब ये साथ बैठती हैं – तो चाय से ज़्यादा कहानियाँ छलकती हैं।

क्या बनाता है ‘3 कटिंग चाय’ को खास?

  • रियलिस्टिक दोस्ती – स्क्रीन पर दिखाई गई बॉन्डिंग इतनी नेचुरल है कि लगेगा जैसे आपकी ही गर्ल गैंग है।
  • तीन एपिसोड, तीन जज़्बात – छोटी सी सीरीज़, लेकिन असरदार मैसेज के साथ।
  • Gen Z का मिज़ाज – करियर, रिलेशनशिप्स और इमोशनल स्ट्रगल्स की ईमानदार झलक।

सीरीज़ रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर #3CuttingChai ट्रेंड करने लगा, और दर्शकों ने इसे "2025 की सबसे रिलेटेबल वेब सीरीज़" बताया।

अगर आपने अब तक नहीं देखी, तो अभी देखिए – सिर्फ चना जोर OTT पर स्ट्रीमिंग में है।


Created On :   8 July 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story