Akshay Kumar In Lord's: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद ट्रोल हुए एक्टर अक्षय कुमार ? जानिए कैसे दावे कर रहे हैं फैंस

- लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद ट्रोल हुए अक्षय कुमार ?
- जानिए कैसे दावे कर रहे हैं फैंस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का मुकाबला देखने लॉर्ड्स पहुंचे। दोनों पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के पास बैठे नजर आए। इस दौरान कपल की कई सारी फोटो और वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वीआईपी बॉक्स में बैठे अक्षय कुमार अपनी पत्नी के साथ मैच का आनंद लेते दिखे। लेकिन इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 22 रन से मात दी। इसके बाद कपल की मौजूदगी पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं। और एक्टर को लेकर कई सारे दावे भी किए।
अक्षय कुमार हैं मैच हारने की वजह?
तीसरे टेस्ट में जब इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, तब अक्षय कुमार वहां मौजूद थे। ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता की मौजूदगी को मैच के लिए सही नहीं बताया है। जहां कई यूजर्स ने अक्षय कुमार की वहां मौजूदगी को अच्छा बताया है, तो वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि भारत उस मैच को नहीं जीत सकता जहां पर अक्की मौजूद हों।
Akshay Kumar cheering for the Indian team during the India vs England Test#AkshayKumar has proved that age is just a number as he looks 40 even at the age of 57#INDvsENG #ENGvsIND pic.twitter.com/EQ7bEdcOru
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) July 14, 2025
बड़ा दावा- अक्षय की मौजूदगी पर भारत हारता है मैच
एक यूजर ने एक्स पर लिखा 'भारत तभी मैच हारता है जब अक्षय कुमार भारत का सपोर्ट करने के लिए आते हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'भारत ऐसे एक भी मैच नहीं जीत सका जहां स्टेडियम में अक्षय कुमार मौजूद रहें...।'
India has lost the match whenever this vimal Akshay Kumar came to support India. pic.twitter.com/7rIgKk7UK6
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) July 14, 2025
जडेजा की बायोपिक में होंगे अक्षय
कई दूसरे यूजर्स ने कहा कि अक्षय कुमार जडेजा की बायोपिक की तैयारी के लिए वहां थे। एक यूजर ने लिखा 'अगर भारत के लिए जडेजा ये मैच जीतते हैं, तो बायोपिक में अक्षय कुमार लीड रोल निभाएंगे।'
If Jadeja wins this match for India, Akshay Kumar is set to play the lead role in his biopic pic.twitter.com/I7cvNzKSJs
— Dinda Academy (@academy_dinda) July 14, 2025
यूजर्स ने की अक्षय के लुक की तारीफ
फैंस ने अक्षय कुमार के लुक पर कमेंट किया है। कुछ ने उन्हें कूल और हैंडसम बताया है तो कुछ ने चश्मे वाले लुक में उनकी तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा 'वह 57 की उम्र में 40 के दिख रहे हैं। अक्षय कुमार के लिए उम्र बस एक नंबर है।'
Akshay Kumar is discussing the biopic of Jadeja if he won the match
— Sarcasm (@sarcastic_us) July 14, 2025
#INDvsENG pic.twitter.com/N8KkLrgVgp
He looks effortlessly classy✨#AkshayKumar the only superstar who embraces his age with grace and still looks absolutely amazing. pic.twitter.com/wOavvsVess
— Ravi Gupta (@FilmiHindustani) July 14, 2025
एक यूजर ने की अक्षय कुमार के लुक्स की तारीफ
heavenly handsome lord akshay kumar in lords !#AkshayKumar pic.twitter.com/3O6sxgNnT5
— (@Swetaakkian) July 14, 2025
Created On :   15 July 2025 12:04 PM IST