Dheeraj Kumar Death: एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा, एक्यूट निमोनिया से थे पीड़ित

- धीरज कुमार ने 79 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
- एक्यूट निमोनिया से थे पीड़ित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटरटेनमेंट जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड और टेलिविजन की दुनिया के जाने माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। उनकी तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ी जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ICU में उन्हें भर्ती कराया गया था। खबरे हैं कि, 79 साल के धीरज कुमार को एक्यूट निमोनिया था जिसके चलते उन्होंने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका जाना एंटरटेनमेंट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है उनका काम हर किसी के लिए प्रेरणा है।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने दी जानकारी
दिग्गज एक्टर-प्रोड्यूसर के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। उनके निधन के बाद अब कई कलाकारों ने शोक जताया है। हालांकि अभी तक उनके परिवार की तरफ से इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने धीरज कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- 'बहुत दुख हुआ ये जानकर कि जाने-माने एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। ओम शांति।'

इन फिल्मों में किया काम
धीरज कुमार एक ऐसे दिग्गज कलाकार थे जिन्होंने 1970 के दशक में ‘दीदार’, ‘रातों का राजा’, ‘बहारों फूल बरसाओ’, ‘शराफत छोड़ दी मैंने’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘सर्गम’, ‘क्रांति’, ‘मान भरों सजना’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने लगभग 21 पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग की।
डायरेक्टर के तौर पर भी किया काम
डायरेक्टर के तौर पर भी धीरज कुमार ने बेहतरीन काम किया। उन्होंने बच्चों के लिए फिल्म ‘आबरा का डाबरा’ और रहस्य-रोमांच से भरी फिल्म ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ का निर्देशन किया। इसके अलावा ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘अदालत’, ‘संस्कार’, ‘धूप-छांव’, ‘जोड़ियां कमाल की’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ जैसे फेमस धारावाहिकों का डायरेक्शन भी उन्होंने किया है।
निर्माता के तौर पर धीरज का काम
धीरज कुमार ने ‘क्रिएटिव आई लिमिटेड’ नाम का एक प्रोडक्शन हाउस खोला जिसके बेनर तले उन्होंने 30 से ज्यादा धारावाहिकों का निर्माण किया। जिसमें ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘श्री गणेश’, ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘संस्कार’ जैसे धारावाहिक शामिल हैं। उन्होंने ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ और कुछ पंजाबी फिल्मों का भी निर्माण किया था।
Created On :   15 July 2025 1:36 PM IST