OTT Platform Ban: ALTT पर बैन लगने के बाद सामने आया टीवी की क्वीन एकता कपूर का स्टेटमेंट बोली- 'हमारा इससे कोई लेना देना नही है'

ALTT पर बैन लगने के बाद सामने आया टीवी की क्वीन एकता कपूर का स्टेटमेंट बोली- हमारा इससे कोई लेना देना नही है
  • ALTT पर बैन लगने के बाद सामने आया एकता कपूर का स्टेटमेंट
  • बोली- 'हमारा इससे कोई लेना देना नही है'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 स्ट्रीमिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया। सरकार ने ये फैसला अश्लील और सेक्सुअल कॉन्टेंट के खिलाफ कानूनों के तहत लिया है। ये फैसला तब लिया गया जब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को इन ऐप्स के खिलाफ कई सारी शिकायते मिली। बैन हुए एप्स की लिस्ट में ALTT का भी नाम शामिल है जिसका नाम ऑल्ट बालाजी था। जिसकी संस्थापक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं। लेकिन अब एकतना कपूर ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए ये क्लियर किया है कि अब ALTT से उनका कोई संबंध नही है।

एकता कपूर का स्टेटमेंट

अपने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल हैंडल पर जारी एक बयान में, कपूर ने एक क्लियरिफेकशन दिया है। एकता कपूर ने अपने बयान में कहा है, “बीएसई और एनएसई में लिस्टेड बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड एक प्रोफेशनली रन किया जा रहा मीडिया संगठन है और हाल ही में एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड (पहले इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के माननीय एनसीएलटी द्वारा अप्रूव के बाद, यह 20 जून, 2025 से एएलटीटी को ऑपरेट करता है।

ALTT से एकता को कोई लेना देना नहीं

उन्होंनेआगे लिखा है, "मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों द्वारा ALTT को बैन कर दिया गया है, हालांकि, ऐसी खबरों के विपरीत, एकता कपूर और श्रीमती शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से जुड़ी नहीं हैं और उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपना संबंध तोड़ लिया था।” उन्होंने मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि खबरें पेश करने से पहले फैक्ट्स चेक कर लें। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है और कॉर्पोरेट प्रशासन के हाईएस्ट स्टैंडर्ड के साथ अपना बिजनेस ऑपरेट करता रहता है।

इन 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म हुए बैन

Ministry of Information and Broadcasting (MIB) ने अश्लीलता फैलाने वाले 25 ऐप्स पर बैन लगाने का आदेश दिया। इन ऐप्स में ALTT (पहले ऑल्ट बालाजी), ULLU, बिग शॉट्स ऐप, देसिफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वॉव एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिट प्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, शोहिट, फुगी, मोजफ्लिक्स, ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं। ये सभी एप आईटी अधिनियम और अश्लील कानूनों का उल्लंघन करते पाए गए हैं।

Created On :   26 July 2025 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story