अपकमिंग फिल्म: विक्रांत मैसी के बाद ‘बिग बॉस’ विनर करणवीर मेहरा की झोली में गिरी फिल्म डॉन 3, रणवीर संग शेयर करेंगे स्क्रीन?

- ‘बिग बॉस’ विनर करणवीर मेहरा की झोली में गिरी फिल्म डॉन 3
- विक्रांत मैसी का पत्ता हुआ कट
- रणवीर संग शेयर करेंगे स्क्रीन?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में शुमार रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म धुरंधर के लेकर चर्चा में हैं। टीजर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनकी फिल्म DON 3 को लेकर भी तगड़ा बज बना हुआ है। हर दिन फिल्म की नई अपडेट्स सामने आती रहती है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में विक्रांत मैसी विलेन बनेंगे, लेकिन अब फिल्म से उनका पत्ता कट चुका है। कहा जा रहा है कि विक्रांत के बाद ये फिल्म ‘बिग बॉस’ विनर करणवीर मेहरा के पास चली गई है।
करणवीर मेहरा बनेंगे ‘डॉन 3’ में विलेन?
हाल ही में मिड डे में एक खबर छपी थी जिसके अनुसार करणवीर को कुछ दिन पहले Excel Entertainment के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद से ही ये खबरें सामने आने लगी है कि वो ‘डॉन 3’ में विलेन बनकर बड़े पर्दे पर छाएंगे। हालांकि अभी मेकर्स ने इन खबरों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
इस फिल्म में भी दिखेंगे करणवीर
बता दें करणवीर मेहरा फिल्म SILAA में नजर आएंगे। इससे उनका फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है। इसमें वो खूंखार अवतार में दिखे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्टर की खूब काफी तारीफ भी हो रही है। वहीं ‘डॉन 3’ की बात करें तो खबरें ये भी हैं कि इसमें शाहरुख खान का भी एक जबरदत्स कैमियो होने वाला है।
Created On :   20 July 2025 12:08 PM IST