सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: पति अभिषेक और बेटी आराध्या संग राहुल वैद्य के गाने पर खूब झूमीं ऐश्वर्या राय, सिंगर ने शेयर किया वीडियो तो बुरी तरह हुए ट्रोल

पति अभिषेक और बेटी आराध्या संग राहुल वैद्य के गाने पर खूब झूमीं ऐश्वर्या राय, सिंगर ने शेयर किया वीडियो तो बुरी तरह हुए ट्रोल
  • राहुल वैद्य के गाने पर खूब झूमीं ऐश्वर्या राय
  • सिंगर ने शेयर किया वीडियो
  • बुरी तरह हुए ट्रोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिंगर राहुल वैद्य बीते लंबे समय से सोशल मीडिय पर चर्चा में हैं। विराट कोहली को लेकर अजीब बयान देने को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था। वहीं वे एक बार फिर एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं दरअसल हाल ही में सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो गाने गाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके गाने पर बॉलीवुड का पावरफुल कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर राहुल को ट्रोल किया जा रहा है।

ऐश्वर्या-अभिषेक संग नजर आए राहुल वैद्य

राहुल वैद्य ने ये वीडियो बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है वीडियो में राहुल गाने गा रहे हैं, साथ ही ढोल भी बज रहा है और उनके पास ऐश्वर्या-अभिषेक अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है जो अब राहुल ने फैंस के साथ शेयर किया है।

ट्रोल हुए राहुल

वहीं विराट कोहली संग विवाद के बीच ये वीडियो शेर करना राहुल को भारी पड़ गया है यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सिंगर की बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है। साथ ही कुछ लोग अभिषेक-ऐश्वर्या पर भी गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं एक ने कमेंट कर लिखा, 'अभिषेक का बजट इतना कम था क्या जो राहुल वैद्य को गाने के लिए बुलाया?' दूसरे ने कहा कि, 'इस नमूने को क्यों बुलाया था? तीसरे ने तो ये तक कह डाला, 'असली जोकर तो यही है।'

क्यों ट्रोल हुए राहुल

बता दें कि यूजर्स राहुल से इसलिए गुस्सा है कि उन्होंने विराट कोहली को लेकर अजीब बयान दिया था। सिंगर ने कहा था कि क्रिकेटर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया और उसकी वजह भी नहीं बताई है। जिसके बाद लोग उनकी फैमली को गलत गलत कह रहे हैं। साथ ही राहुल ने विराट कोहली के फैंस को जोकर तक कह दिया था। हालांकि हाल ही में राहुल ने ये भी बताया कि विराट ने अब उन्हें इंस्टा से अनब्लॉक कर दिया है।

Created On :   18 May 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story