बैड किसर बताने पर आकांक्षा पुरी हुई आगबबूला, बिगबॉस के घर से बाहर निकलकर जद हदीद को सुनाई खरी-खोटी, किस करने को लेकर कही ये बात

बैड किसर बताने पर आकांक्षा पुरी हुई आगबबूला, बिगबॉस के घर से बाहर निकलकर जद हदीद को सुनाई खरी-खोटी, किस करने को लेकर कही ये बात
किस करने का कोई पछतावा नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 की कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी बीते वीकेंड का वार में एलिमिनेट होकर शो से बाहर हो गई हैं। वह घर के अंदर साथी प्रतियोगी जद हदीद को किस करने पर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों के किस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 2 जुलाई को हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने उनके किसिंग को लेकर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। अब शो से बाहर आने के बाद आकांक्षा ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी राय रखी है।

सिद्धार्थ कानन को दिए अपने इंटरव्यू में आकांक्षा ने बताया कि शो की शुरुआत में उनके मन में जद के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था समय के साथ बदल गया। जद द्वारा उन्हें बैड किसर बताए जाने पर आकांक्षा आगबबूला हो गई और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाईं।

आकांक्षा ने कहा, 'देखिए फीलिंग्स नहीं लेकिन निश्चित तौर पर जद एक जेंटलमेन हैं। मैं उससे जुड़ सकी। वह सभी के साथ अच्छा है इसलिए मैनें उसकी तारीफ की। लेकिन मुझे लगता है वह थोड़ा स्पाइनलेस है। वह लोगों के सामने नहीं बल्कि उनकी पीठ के पीछे बात करता है। मुझे उसकी यही आदत पसंद नहीं है।'

किस पर कही ये बात

जद द्वारा बैड किसर बताए जाने पर आकांक्षा ने कहा, 'मैंने एक टास्क के लिए किस किया था। मैं अपने होंठ नहीं हिला रही थी क्योंकि मुझे केवल 30 सेकंड टास्क परफॉर्म करना था। आप मेरे ब्वॉयफ्रेंड या पति नहीं हो जो मैं ठीक से किस करूं। मुझे केवल मेरे टास्क के 30 सेकंड पूरे करने थे। वो टास्क जितना था और मैंने वही किया। ये मेरे किसी वेब सीरीज या फिल्म का सीन नहीं है। उसकी जगह मैं किसी और को भी किस करती, चाहे वो कोई लड़की ही क्यों न होती। क्योंकि मैं अपना टास्क कर रही थी। मुझे इस पर गर्व है।' उनसे जब पूछा गया कि आपको किस करने का कोई पछतावा है तो उन्होंने कहा, 'जरा भी नहीं।'

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 बूट ऐप पर प्रसारित होता है। इसको आप 24 घंटे लाइव देख सकते हैं। 17 जून से शुरु हुए इस लोकप्रिय शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।

Created On :   3 July 2023 5:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story