फिर अटकी हेरा फेरी 3: टूट गई अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी! अक्षय कुमार ने 'बाबू भईया' को भेज दिया 25 करोड़ का लीगल नोटिस, जाने पूरा मामला
- टूट गई अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी!
- अक्षय ने 'बाबू भईया' को भेजा लीगल नोटिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म हेरा फेरी 3 का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब सावल खड़ा हो गया है कि, क्या परेश रावल और अक्षय कुमार की जोड़ी दोबार कभी पर्दे पर नजर आएगी? बता दें कि, परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 को कुछ दिनों पहले ही छोड़ दिया था। और अब अक्षय कुमार ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है। और 25 करोड़ का हरजाना भी मांगा है। खबरों के मुताबिक अक्षय ने परेश रावल पर नॉन-प्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है और अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच है ऐसे फिल्म हेरी फेरी 3 के बनने में एक नई रूकावट आ गई है।
इस कारण भेजा गया 25 करोड़ रूपये का नोटिस
बता दें कि अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिये परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया है। खबरों के मुताबिक अक्षय ने परेश पर नॉन-प्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है। दरअसल दिग्गज अभिनेता परेश ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन कर दिया था उन्होंने एडवांस में फीस भी ले ली थी। यहां तक कि अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी है जिससे प्रोडक्शन हाउस को करोड़ों का नुकसान हुआ है अगर उन्हें ये फिल्म नहीं करनी थी तो वे कॉन्ट्रेक्च पर साइन करने, साइनिंगअमाउंट लेने और निर्माता को शूटिंग पर इतना खर्च करने देने से पहले ही फिल्म को छोड़ सकते थे। बता दें किं, अक्षय इस फिल्म को प्रोड्यूसर हैं। फिलहाल मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है
हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद परेश रावल ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने की खबरें आने के बाद, परेश ने एक्स को लिखा, "मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों के कारण नहीं था, मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के लिए अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।"
Created On :   20 May 2025 5:05 PM IST