Indian Song Banned In Pakistan: पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान सरकार ने बैन किए भारतीय गानें, नोटिफिकेशन जारी कर कही ये बात

पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान सरकार ने बैन किए भारतीय गानें, नोटिफिकेशन जारी कर कही ये बात
  • पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान सरकार ने बैन किए भारतीय गानें
  • नोटिफिकेशन जारी कर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भारत सरकरा ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के कई सितारों के अकाउंस को इंडिया में बैन कर दिया था। वहीं फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर भी बैन लगा दिया था। वहीं इस फैसले से बोखलाई पाकिस्तान ने भारत के डिजिटल हमले के जबाव में, अपने रेडियो स्टेशन पर भारतीय गानों को बैन कर दिया है।

पाकिस्तान सरकार ने बैन किए भारतीय गानें

पाकिस्तान की सरकार ने 1 मई को इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें ये बताया गया की पाक में अब बॉलीवुड गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि, ‘अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टोशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे। साथ ही ये भी कहा गया कि ये फैसला पूरे देश को ध्यान में रखकर लिया गया है।

सूचना मंत्री अत्ता तरार ने करी फैसले की सराहना

पाकिस्तान प्रसारण संघ (पीबीए) के महासचिव शकील मसूद ने कहा, ‘‘पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है। भारतीय गाने, विशेषकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच लोकप्रिय हैं और इन्हें यहां एफएम रेडियो केंद्रों पर प्रतिदिन बजाया जाता है पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के निर्णय की सराहना की है।

फवाद खान की फिल्म पर लगाया था बैन

बता दें कि जहां पाकिस्तान में भारतीय गानों पर बैन लगा दिया गया है। तो वहीं इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दी थी। इस फिल्म से फवाद बॉलीवुड नें वापसी कर रहे थे और फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।

Created On :   2 May 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story