सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: क्या पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन? कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

- क्या पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन?
- कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। ये जोड़ी लाफ्टर शेफ के दोनों सीजन में नजर आई हैं और लोगों को जमकर एंटरटेंन करती दिखी है। इन सबके बीच पिछले काफी समय से अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी के रूमर्स भी फैले हुए हैं जिसके बाद से फैंस भी जानना चाहते हैं कि सच क्या है। ‘लाफ्टर शेफ़्स 2’ के सेट पर जब कृष्णा अभिषेक अंकिता को दौड़ा रहे थे तब एक्ट्रेस ने भी बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं। तभी से ये रुमर्स चर्चा में हैं। इसी बीच अब कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर बात की है।
अंकिता-विक्की ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
अंकिता और विक्की ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में प्रेग्नेंसी रूमर्स पर बात की है। अपने व्लॉग में अंकिता कहती हैं, "खबरें तो काफी समय से चल रही हैं, प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए। पूरा परिवार लगा हुआ है। नेगोशिएशन चल रहा है। बातचीत चल रही है। मैं सवालों से थक गई हूं।” इसके बाद अंकिता कहती हैं मुझे माफ करना, मैं आंसर दे दूंगी दोस्तों जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी।
ये व्लॉग इस बात को कंफर्म करता है कि परिवार में इस विषय पर चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है। व्लॉग में इस जोड़ी ने अपने शुरुआती दिनों की मीठी यादें भी शेयर की। अंकिता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने रिश्ते में पहला कदम उठाया। अपने कजिन के रिक्वेस्ट पर उन्होंने विक्की को एक मैसेज भेजा था और फिर वे उन्हें अपनी पहली डेट पर ले गई थी। उसी दिन दोनों के बीच एक गहरे और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड की शुरुआत हुई थी।
विक्की ने कहा अंकिता रिश्ते नहीं टूटने देतीं
इस दौरान विक्की ने भी अपनी पत्नी की खूब तारीफ की है। विक्की ने कहा, "अंकिता के बारे में मुझे जो सबसे ज़्यादा पसंद है वो ये है कि वो किसी भी रिश्ते को टूटने नहीं देती। चाहे कितना भी मुश्किल समय क्यों न हो, अंकिता टूटने नहीं देगी। वो जोड़ के रखेगी।"
Created On :   7 July 2025 11:40 AM IST