सोशल मीडिया रिव्यू: 'पंचायत सीजन 3' के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, सीरीज देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

पंचायत सीजन 3 के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, सीरीज देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
  • 'पंचायत सीजन 3' के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
  • सीरीज देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेब सीरीज पंचायत को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला था। इसका पहला और दूसरा दोनों ही सीजन काफी हिट रहे थे। अब 28 मई को फिल्म का तीसरा सीजन रिलीज कर दिया गया है जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। पंचायत सीजन 3 सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है। पिछले दो सीजन के बाद अब ये सीजन भी धामल मचाता नजर आ रहा है रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। लोग सोशल मीडिया पर सीरीज देख कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। तो चलिए फैंस से जान लेते हैं कि, सीरीज देख कर उनका क्या रिएक्शन है।

यह भी पढ़े -ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने पायल कपाड़िया के खिलाफ मामला वापस लेने की मांग की

क्या मोड़ लेगी सचिव जी की लव स्टोरी

दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में इस बार भी रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सानविका, आसिफ खान, चंदन रॉय, फैसल मलिक और दुर्गेश कुमार नजर आए हैं। क्रिटिक्स से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रही है। जिन लोगों ने सीरीज देखनी शुरू नहीं की है उनका सबसे बड़ा सवाल ये है कि सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी क्या मोड़ लेगी?

यह भी पढ़े -अनुपम खेर ने कबूल किया, वह 'खराब डांसर' हैं और अपनी पहली अभिनय भूमिका का खुलासा किया

फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

इस सीरीज को कुछ दर्शकों ने रातभर में देखकर ही निपटा दिया। वे मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पिताजी सुबह-सुबह उठने पर मेरी तारीफ करते हुए और मैं रात भर सोया नहीं हूं और अभी भी जाग रहा हूं'। कुछ लोग मोटिवेशन मोड में आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जिस दिन आप अपनी जिंदगी के बिनोद और बनराकस को पहचान जाओगे, जिंदगी की पंचायत सुलझ जाएगी'।

एक यूजर ने लिखा, 'चलिए शुरू करते हैं पंचायत'। एक यूजर ने लिखा, 'कुछ लोगों को पंचायत का इंतजार एंटरटेनमेंट के लिए है तो कुछ लोगों को पंचायत का इंतजार इसलिए है कि नए मीम्स के लिए नया टैम्पलेट्स मिल सकें'। इस बार के सीजन में मारपीट वाली घटना दिखाई गई है। सचिव और विधायक के बीच मार-पिटाई देखने को मिली है।

यह भी पढ़े -'ब्लैकआउट' के सेट पर हमेशा होमवर्क करते आते थे विक्रांत मैसी फिल्म मेकर देवांग भावसार

ऐसी थी सीरीज की स्टोरी

पंचायत 3 की कहानी की बात करें तो ये शहर से आए एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी है, जो गांव में नौकरी करने पर खुद को अपनी जड़ों से बाहर महसूस करता है। अपनी डिग्री पूरी करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के एक गांव फुलेरा में ग्राम पंचायत के सचिव की नौकरी मिलती है। सीरीज गांव के रीति-रिवाजों और जिंदगी से अनजान इस शख्स का एक्सपीरियंस दिखाती है।

Created On :   28 May 2024 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story