Song out: पब्लिसिटी स्टंट थी आशीष चंचलानी की एक्ट्रेस एली अवराम के संग पोस्ट, गाना हुआ रिलीज तो यूजर्स कर रहे ट्रोल

पब्लिसिटी स्टंट थी आशीष चंचलानी की एक्ट्रेस एली अवराम के संग पोस्ट, गाना हुआ रिलीज तो यूजर्स कर रहे ट्रोल
  • पब्लिसिटी स्टंट थी आशीष चंचलानी की एली संग पोस्ट
  • गाना हुआ रिलीज तो यूजर्स ने किया ट्रोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर आशीष चंचलानी बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ तो लेकर चर्ता में हैं। यूट्यूबर की एक्ट्रेस एली अवराम के संग पोस्ट ने फैंस को एक्साइटेड कर रखा था। आशीष ने एली संग एक रोंमाटिंक पोस्ट शेयर की थी जिसके बाद यूजर्स को लग रहा था कि वे रिलेशनशिप में हैं। लेकिन ये आशीष चंचलानी और एली का पब्लिसिटी स्टंट निकला। दोनों का नया गाना रिलीज हुआ है। जिससे पता चलता है कि आशीष की पोस्ट प्रमोशन का हिस्सा थी।

रोमांटिक सॉन्ग ‘चंदनिया’ हुई रिलीज

आशीष चंचलानी की एली अवराम के साथ रोमांटिक पोस्ट उनके अफेयर की कंफर्मेशन नहीं बल्कि उनके नए गाने ‘चंदनिया’ के प्रमोशन का हिस्सा थी। आज एली अवराम और आशीष चंचलानी का नया गाना रिलीज हो गया है। ‘चंदनिया’ नाम का ये गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें एली और आशीष रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने के रिलीज होते ही ये साफ हो गया है कि आशीष इस गाने का प्रमोशन कर रहे थे और वो फोटो भी इस गाने का ही एक हिस्सा मात्र थी। गाने में एली और आशीष का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

एली अवराम और आशीष चंचलानी के इस नए रोमांटिक गाने य्यद कादरी लिखा है वहीं सिंगर विशाल मिश्रा इसे गाया है और मिथुन जाने को म्यूजिक दिया जबकि टी-सीरीज ने गाने को प्रोड्यूस किय है।

नेटिजेंस ने किया ट्रोल

इस गाने के रिलीज होते ही लोग आशीष चंचलानी पर भड़क उठे और उन्हें ट्रोल करने लगें। क्योंकि लोगों को ये पता चल गया कि आशीष का वो पोस्ट सिर्फ एक प्रमोशन था। लोगों ने आशीष चंचलानी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ नेटिजेंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि चूना लगा दिया। तो कुछ ने कहा कि ये मार्केटिंग का तरीका है। सिर्फ हाइप बनाने के लिए।

Created On :   19 July 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story