प्राण प्रतिष्ठा समारोह: अयोध्या पहुंची बॉलीवुड की क्वीन, प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध करने वालों के कही ये बात

अयोध्या पहुंची बॉलीवुड की क्वीन, प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध करने वालों के कही ये बात
  • 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
  • समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंची कंगना रनौत
  • समारोह का बॉयकॉट करने वालों पर दिया बयान

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना होने जा रही है। इस ऐतिहासिक समारोह में पीएम मोदी समेत देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। इस बीच शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने अयोध्या पहुंच गई हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। जिसमें उन्होंने कहा, 'अयोध्या धाम के दर्शन जिन्हें होते हैं, वो बहुत ही ज्यादा पुण्य कमाते हैं। जो दुनिया में वेटिकन सिटी का महत्व है, वैसे ही हमारे लिए अयोध्या धाम का महत्व है।'

समारोह का बॉयकॉट करने वालों के लिए कही ये बात

समारोह का विरोध करने वाले के बारे में जब कंगना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उनके बारे में क्या कहूं? जैसे हमारा सौभाग्य है कि श्रीराम ने हमें सद्बुद्धि दी है कि हम अयोध्या आएं और हमें उनके दर्शन करने को मिले। ऐसे ही उन्होंने कुछ लोगों को दुर्बुद्धि दी है कि वो ना आएं और उन्हें दर्शन करने को ना मिले।'

एमआईएम के प्रमुख ओवैशी जिन्होंने कुछ दिन पहले मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि वो वोट बैंक के लिए ये समारोह कर रही है। जब बयान पर कंगना का रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए जो बीत गई सो बात गई। जो सनातन है वो सत्य है। हजारों साल पहले यहां श्रीराम राज्य था। लेकिन राम जो हैं उनका किरदार, चरित्र वो हर हिन्दुस्तानी के दिल में जिंदा हैं। उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है 22 तारीख को। स्वयं श्रीराम जो हैं वो दर्शन देंगे हमें। हमारे मंदिर में आकर वो विराजेंगे। और फिर से राम राज्य का पुनर्जन्म होगा। जिसको श्रीराम सुबुद्धि देंगे वो उनके दर्शन करने को आएंगे। जय श्री राम।'

बता दें कि इससे पहले कंगना ने रामलला की प्रतिमा की पहली झलक सामने आने के बाद उसकी बहुत तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने इसके साथ मूर्ति को बनाने वाले साउथ के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज की तारीफ भी की थी।

Created On :   20 Jan 2024 9:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story