चित्रांगदा सिंह बर्थडे स्पेशल: तीन बार ठुकराया एयरहोस्टेस का जॉब, फिल्मों में आने से पहले शादी, 13 साल बाद तलाक, फिल्मी करियर भी रहा फ्लॉप

तीन बार ठुकराया एयरहोस्टेस का जॉब, फिल्मों में आने से पहले शादी, 13 साल बाद तलाक, फिल्मी करियर भी रहा फ्लॉप
  • चित्रांगदा सिंह का फिल्मी करियर भी रहा फ्लॉप
  • रियल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं चित्रांगदा सिंह
  • चित्रांगदा सिंह ने तीन बार ठुकराया एयरहोस्टेस का जॉब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। साल 2005 में फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली चित्रांगदा सिंह अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन और वैरायटी रोल में नजर आई हैं। फिल्मों में आने से पहले वह मॉडल थीं।

मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

मॉडलिंग करियर से शुरुआत करने वाली चित्रांगदा सिंह को पहले म्यूजिक वीडियो में काम मिला था। कॉलेज खत्म करने बाद उन्हें तीन बार एयर होस्टेस बनने का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने एयर होस्टेस बनने का ऑफर तीनों ही बार ठुकरा दिया।

फिल्मी करियर

चित्रांगदा सिंह का फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वह फिल्मी करियर के शुरू से ही डगमगता हुआ रहा है। 'कल: यस्टरडे एंड टुमारो’ के फ्लॉप साबित होने के बाद वह 2008 तक फिल्मों में रहीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। साल 2011 में चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' से फिल्मों में वापसी की। देसी बॉयज, इनकार, आय, मी और मैं जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया।

पर्सनल लाइफ

चित्रांगदा सिंह फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी। उनकी शादी 2001 में हुई थी। लेकिन, साल 2014 में वह अपने पति से अलग हो गईं। इस शादी से एक्ट्रेस का एक बेटा जोरावर है। 2014 में चित्रांगदा ने अपने पति ज्योति रंधावा से तलाक ले लिया था। ऐसे में उनकी शादी महज 13 साल तक चली। चित्रांगदा के बारे में एक बात कही जाती है कि वह अपनी शर्तों के हिसाब से अपनी लाइफ जीना पंसद करती हैं। जिसके चलते वह काफी ज्यादा चर्चाओं में भी बनी रहती हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्मी स्क्रीन पर सारा अली खान और विक्रांत मेसी संग ‘गैसलाइट’ में देखा गया था। वह 30 अगस्त को अपना 48 साल की हो जाएंगी।

Created On :   29 Aug 2024 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story