'House arrest' controversy: शो 'हाउस अरेस्ट' पर बवाल, कपड़े उतरवाने, कामसूत्र पोजिशन करके दिखाने को लेकर हुआ विवाद, जाने पूरा मामला

शो हाउस अरेस्ट पर बवाल, कपड़े उतरवाने, कामसूत्र पोजिशन करके दिखाने को लेकर हुआ विवाद, जाने पूरा मामला
  • शो 'हाउस अरेस्ट' पर बवाल
  • कामसूत्र पोजिशन करके दिखाने को लेकर हुआ विवाद
  • एजाजा खान पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद अब एक और शो विवादों में आ गया है। आए दिन टीवी और ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो में एंटरटेनमेंट के नाम पर कई तरह की अभद्र चीजे कर दी जाती हैं जिस पर आए दिन विवाद होता रहता है। फिलहाल एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट शो को लेकर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि, हाउस अरेस्ट शो 18 प्लस कंटेट से भरे उल्लू ऐप पर टेलीकास्ट होता है। ये शो 20 अप्रैल से स्ट्रीम हो रहा है इस शो में कुछ कंटेस्टेंट को एक घर में हाउस अरेस्ट किया गया है उनका बाहरी दुनिया के कोई कनेक्शन नहीं हैं। ये कंटेस्टेंट दो ग्रुप में बांटे गए हैं.इन्हे कई तरह के टास्क और चैलेंजे दिए जाते हैं। लेकिन टास्क के दौरान ऐसा अश्र्लील चैलेंंज दिया गया जो विवाद का कारण बन गया है।

हाउस अरेस्ट के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन हैं?

हाउस अरेस्ट में बतौर कंटेस्टेंट एडल्ट शो कर चुके कई सितारों को लिया गया है। इनमें आभा पॉल, मुस्कान अग्रवाल, रितु रॉय, सिमरन कौर, सारिका सालुंखे शामिल हैं गहना वशिष्ट भी इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई हैं उन्होंने गंदी बात जैसी सीरीज में काम किया था। उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट को बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके ऐजाज खान होस्ट कर रहे हैं। इससे पहले वे 2021 में ड्रग्स के केस में जेल जा चुके हैं।

क्या है विवाद का कारण

बता दें कि, शो में दिखाए गए अश्र्लील कंटेट के लिए विवाद हो रहा है। इस शो के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें फीमेल कंटेस्टेंट्स टास्क और चैलेंज के नाम पर खुलेआम अपने अंडर गार्मेंट्स तक उतराती नजर आई थीं इस दौरान होस्ट एजाज खान ने कंटेस्टेंट से ‘कामसूत्र’ के बारे में चर्चा करते नजर आए थे और उन्होंने ‘कामसूत्र’ के सेक्स पोजिशन्स पूछे थे। जिन्हें कंटेस्टेंट परफॉर्म भी करते नजर आए थे। इन वीडियो क्लिप के वारयल होने के बाद सोशल मीडिया विवाद शुरु हो गया है। तमाम लोगों ने शो को लेकर आपत्ति जताई है वही राजनेताओं ने भी अब इसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है। शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से लेकर बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने भी हाउस अरेस्ट शो का विरोध किया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

केस दर्ज

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग तक ने अश्लीलता परोसने वाले इस शो को बैन करने की मांग की है। एनसीडब्ल्यू ने मामले में उल्लू एर के सीईओ विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को तलब किया है उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अब 9 मई को पेश होना होगा।

Created On :   2 May 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story