दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2024: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक इन सेलेब्स ने जीता दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, शाहरुख खान की स्पीच हुई वायरल

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक इन सेलेब्स ने जीता दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, शाहरुख खान की स्पीच हुई वायरल
  • इंटरनेशनल दादा साहब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन मुंबई में
  • टीवी से लेकर बॉलीवुड तक इन सेलेब्स ने जीता अवॉर्ड
  • शाहरुख खान की स्पीच हुई वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में अवॉर्ड फंक्शन्स की शुरुआत हो चुकी है। बीते साल की बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए तमामा सेलेब्स को अलग अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जा रहे हैं। कल 20 फरवरी को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मुंबई में किया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी तक के सितारों ने शिरकत की थी। कई सेलेब्स ने अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर तक कई सितारों को अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के किंग खान की मजेदार स्पीच वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े -आर्यन खान के फैशन ब्रांड के लिए शर्टलेस हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान की स्पीच वायरल

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान साल 2023 में बैक टू बैक उनकी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई है। जवान में शानदार परफॉर्मेंस के लिए शाहरुख खान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शाहरुख ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद स्पीच दी। शाहरुख ने कहा- शुक्रिया सारी ज्यरी मेंबर का जिन्होंने मुझे बेस्ट एक्टर के लायक समझा और बहुत साल हो गए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला तो ऐसे लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं। मुझे बहुत खुशी है। मुझे अवॉर्ड बहुत अच्छे लगते हैं, मैं थोड़ा लालची हूं, ग्रीडी हूं। मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अच्छे लगते हैं। हम दोनों शेयर कर लेंगे विनोद।

यह भी पढ़े -अनोखे अंदाज में शाहरुख खान ने की 'डंकी' की डिजिटल रिलीज की घोषणा

विनर लिस्ट

बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान, जवान

बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा, जवान

बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे

बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा, एनिमल

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक च्वाइस)- विक्की कौशल, सैम बहादुर

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक च्वाइस)- करीना कपूर, जाने जान

यह भी पढ़े -माहिरा खान ने प्रेग्नेंसी और ओटीटी प्रोजेक्ट से बाहर होने की अफवाहों को किया खारिज

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर, जवान

बेस्ट प्लेबैक सिंगर(मेल)- वरुण जैन, तेरे वास्ते, जरा हटके जरा बचके,

बेस्ट एक्टर (नेगेटिव रोल)- बॉबी देओल, एनिमल

बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरियल)- रुपाली गांगुली, अनुपमा

बेस्ट एक्टर (टीवी सीरियल)- नील भट, गुम है किसी के प्यार में

टेलिविजन सीरीज ऑफ द ईयर- गुम है किसी के प्यार में

बेस्ट एक्ट्रेस (वेब सीरीज)- करिश्मा तन्ना, स्कूप

फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन- मौशमी चटर्जी

म्यूजिक इंडस्ट्री में आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन- केजे येशुदस

Created On :   21 Feb 2024 11:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story