पांच साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे हुसैन कुवाजेरवाला, रियलिटी शो इंडियल आइडल में आदित्य नारायण को रिप्लेस कर बनेंगे होस्ट

पांच साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे हुसैन कुवाजेरवाला, रियलिटी शो इंडियल आइडल में आदित्य नारायण को रिप्लेस कर बनेंगे होस्ट
  • रियलिटी शो इंडियन आइडल से हुसैन का पुराना नाता है
  • साल 2007 से 2015 के बीच उन्होंने इंडियन आइडल के कुल पांच सीजन्स होस्ट किए हैं
  • शो को होस्ट करने के लिए हुसैन काफी एक्साइटेड हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब फेमस टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला जल्द ही एक रियलिटी शो से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। हुसैन लगभग पांच साल बाद छोटे पर्दे पर नजर आएंगे। आखिरी बार वह सब टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो 'सजन रे फिर झूठ मत बोल' में नजर आए थे। हुसैन टीवी जगत के कई आईकॉनिक सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं। यह प्रतिभाशाली एक्टर एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अलावा 'हम पांच' में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने सीरियल 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' में जुही परमार के साथ लीड रोल सुमित का किरदार निभाया था।

पांच साल बाद पर्दे पर वापसी

हुसैन पूरे पांच साल बाद इंडियन आइडल में होस्ट के तौर पर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं। खुद इसकी पुष्टि करते हुए हुसैन ने कहा, "हां, मैं इंडियल आइडल का यह सीजन होस्ट करने वाला हूं।"

शो को होस्ट करने के लिए हुसैन काफी एक्साइटेड हैं और अपना सौ प्रतिशत देना चाहते हैं। यह खबर सुन कर इस फेमस टीवी एक्टर के फैंस बहुत खुश हैं। इंडियल आइडल के इस 14 वें सीजन में विशाल ददलानी, सोनू निगम और श्रेया घोषाल जज रहेंगे। पिछले कुछ सीजन से आदित्य नारायण यह शो होस्ट कर रहे थे, लेकिन इस बार हुसैन कुवाजेरवाला शो को होस्ट करेंगे।

इन रियलिटी शोज को कर चुके हैं होस्ट

रियलिटी शो इंडियन आइडल से हुसैन का पुराना नाता है। साल 2007 से 2015 के बीच उन्होंने इंडियन आइडल के कुल पांच सीजन्स होस्ट किए हैं। इसके अलावा हुसैन अलग-अलग टीवी चैनल्स पर प्रसारित होने वाले कई और रियलिटी शो को भी होस्ट कर चुके हैं।

रियलिटी शो वर्ष(होस्टिंग) चैनल

खुलजा सिम सिम 2004 स्टार प्लस

कलाकर्ज़ 2005 डीडी चैनल

शाबाश इंडिया 2006 जी टीवी

नच बलिए-3 2007 स्टार प्लस

डांस प्रीमियर लीग 2009 सोनी टीवी

इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज 2014 जी टीवी

खुलजा सिम सिम 2013 स्टार प्लस

इंडियन आइडल जूनियर 2015 सोनी टीवी

Created On :   19 Aug 2023 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story