सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: कबीर बहिया संग क्रूज पर वेकेशन मना रहीं एक्ट्रेस कृति सेनन? इन वायरल फोटोज से उड़ी डेटिंग की अफवाहें

- कबीर बहिया संग क्रूज पर वेकेशन मना रहीं एक्ट्रेस कृति सेनन?
- इन वायरल फोटोज से उड़ी डेटिंग की अफवाहें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। खबरें हैं कि, वे बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। बीते साल बर्थडे पर वे कबीर के साथ विकेशन मनाती नजर आईं थी जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं थी। जिसके बादे दोनों के रिलेशनशिप में होने के कायास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस कृति सेनन वेकेशन एंजॉय कर रही हैं वो क्रूज वेकेशन पर हैं हाल ही में उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर कीं। कृति की इन तस्वीरों के बाद से एक बार फिर बिजनेसमैन कबीर बहिया संग उनके अफेयर की खबरें चर्चा में आ गई हैं।
कबीर बहिया ने शेयर की ये फोटोज
दरअसल, कबीर बहिया ने भी इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की झलक दिखाई है। उनकी तस्वीरें हिंट दे रही हैं कि वो भी क्रूज वेकेशन पर हैं और कृति सेनन के साथ एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि, कृति और कबीर ने अपनी फोटोज में एक-दूसरे को नहीं दिखाया लेकिन सेम प्लेस से फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाह फैल गई है. कबीर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो क्रूज पर दिख रहे हैं। बाहर चारों तरफ पानी है दूसरी फोटो में डायनिंग दिख रही है और कबीर समंदर की लहरों को एंजॉय कर रहे हैं।
वहीं कृति सेनन की बात करें तो वो मल्टी कलर ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने मिनिमल मेकअप लिया और बालों को ओपन छोड़ा है कृति बहुत स्टनिंग लग रही हैं। वो इस वेकेशन को पूरा एंजॉय कर रही है कृति ने अपने खाने की झलक भी शेयर की है।
लंबे समय से हो रही अफेयर की चर्चा
बता दें कि कृति सेनन और कबीर बहिया के अफेयर की खबरें काफी समय से चल रही हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा गया कृति को कबीर के फैमिली फंक्शन अटेंड करते हुए भी देखा गया। हालांकि, उन्होंने ऑफिशियली इन खबरों को स्वीकार नहीं किया है। वर्क फ्रंट की बाते करें तो कृति सेनन अब डॉन 3 में दिखेंगी।
Created On :   21 July 2025 11:04 AM IST