Sarzameen Movie review: पृथ्वीराज और इब्राहिम के साथ काजोल ने किया कमाल, आखिर तक बांधे रखती है सरजमीन

- पृथ्वीराज और इब्राहिम के साथ काजोल ने किया कमाल
- आखिर तक बांधे रखती है सरजमीन
फिल्म: सरजमीन
कलाकार: पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और काजोल
निर्देशक: कायोज ईरानी
समय अवधि: 2 घंटे 17 मिनट
प्लेटफ़ॉर्म: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग: 4 स्टार
सरज़मीन एक दिल छू लेने वाली इमोशनल थ्रिलर है, जो देशभक्ति की भावना को मानवीय रिश्तों की जटिलता के साथ खूबसूरती से जोड़ती है। कायोज़ ईरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक फौजी पिता और उसके बेटे के तनावपूर्ण रिश्ते को दिखाती है, जो कर्तव्य और निजी बलिदान के बीच फंसा हुआ है।
कहानी विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) की है, जो भारतीय सेना में एक सख्त और समर्पित अधिकारी हैं। उनका अपने बेटे हरमन से रिश्ता कभी सहज नहीं रहा, क्योंकि हरमन बाकी बच्चों जैसा नहीं है – वह हकलाता है और शारीरिक रूप से भी कमजोर है। जहां विजय उससे दूरी बनाए रखता है, वहीं उसकी पत्नी मेहर (काजोल) अपने बेटे को बेइंतहा प्यार करती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब हरमन को आतंकवादी अगवा कर लेते हैं और विजय को देश और बेटे के बीच चुनाव करना होता है। आठ साल बाद हरमन की वापसी एक नए इमोशनल सफर की शुरुआत करती है, जिसका क्लाइमेक्स आपको चौंका देगा।
यह भी पढ़े -तुलसी कुमार का सॉन्ग 'मां' रिलीज, मां-बेटी के जज्बातों का दिखा खूबसूरत संगम
काजोल ने एक मां के किरदार में बेहतरीन काम किया है, वहीं पृथ्वीराज का किरदार दमदार और असरदार है। इब्राहिम अली खान अपनी पिछली फिल्म की तुलना में काफी निखरे हैं। वहीं बमन ईरानी, जितेन्द्र जोशी, केसी शंकर, अनुराग अरोड़ा और रोनव परिहार जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।
फिल्म तकनीकी रूप से भी मजबूत है। इसकी राइटिंग, डायलॉग्स और एडिटिंग इसकी जान हैं। संगीत का इस्तेमाल बहुत संतुलित तरीके से किया गया है, जो भावनाओं को उभारने में मदद करता है। बतौर निर्देशक कायोज़ ईरानी का काम काफी प्रभावशाली है।
हम सरज़मीन को 4 स्टार्स देते हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं – भावनात्मक, सोचने पर मजबूर करने वाली और दिल से जुड़ी हुई।
Created On :   25 July 2025 11:24 AM IST