Met Gala 2025: रेड कार्पेट पर किंग खान ने किया डेब्यू, कियारा ने अपने बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट, दिलजीत का महाराजा अवतार, यहां देखें बीटाउन सेलेब्स के रेड कार्पेट लुक

रेड कार्पेट पर किंग खान ने किया डेब्यू, कियारा ने अपने बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट, दिलजीत का महाराजा अवतार, यहां देखें बीटाउन सेलेब्स के रेड कार्पेट लुक
  • मेट गाला 2025 का न्यूयॉर्क में हुआ आयोजन
  • इस साल की थीम है सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल
  • बॉलीवुड के ये सेलेब्स ने किया अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेट गाला 2025 का आगाज 5 मई से हो गया है। मेट गाला का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ है। थीम के बारे में जानें तो इस साल की थीम सुपरफाइन- टेलरिंग ब्लैक स्टाइल है। ये मेट गाला इंडियन फैंस के लिए काफी ज्यादा जबरदस्त और खास इसलिए भी है क्योंकि इस साल बॉलीवुड के किंग खान ने भी इस साल रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया है। बता दें, मेट गाला में पहुंचने वाले किंग खान पहले मेल एक्टर हैं, इनसे पहले कोई भी एक्टर मेट गाला में नहीं पहुंचा है। इनके अलावा भी कई सारे सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है। तो चलिए सभी बीटाउन सेलेब्स के यूनीक लुक्स पर नजर डालते हैं।

शाहरुख खान

शाहरुख खान अपने ही अंदाज में मेट गाला रेड कार्पेट पर नजर आए हैं। उन्होंने ब्लैक सूट के साथ शानदार एक्ससरीज वियर की हुई थीं। बता दें, उन्होंने मेट गाला में आकर इस साल डेब्यू करके इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़े -'एसटीआर 49' में आखिर क्यों संथानम को किया कास्ट? सिलंबरासन ने किया खुलासा

कियारा अडवाणी

कियारा अडवाणी मेट गाला में ब्लैक ड्रेस के साथ नजर आई हैं, जिसमें गोल्डन डिजाइन बना हुआ था। कियारा अडवाणी रेड कार्पेट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई हैं।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा भी रेड कार्पेट पर नजर आई हैं। उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है जिसमें ब्लैक पोल्का डॉट्स भी हैं। साथ ही उन्होंने हैट भी पहनी हुई है।

दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ रॉयल अंदाज के साथ अपना ट्रेडिशन दिखाते हुए नजर आए हैं। उन्होंने व्हाइट रॉयल सूट पहना हुआ था साथ ही पगड़ी पहनी हुई थी। इसमें वो बिल्कुल रॉयल फील दे रहे थे।

यह भी पढ़े -इंटरनेशनल नो डाइट डे पर चीज पिज्जा खाती दिखीं रकुल प्रीत सिंह, बोलीं- 'बिना किसी गिल्ट के खाओ'

Created On :   6 May 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story