Misha Agrawal Suicide: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की अचानक हुई थी मौत, फैमिली की तरफ से दी गई चौंकाने वाली जानकारी

- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की हुई मौत
- फैमिली की तरफ से दी गई जानकारी
- फॉलोअर्स कम होने से थी काफी डिप्रेस्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को अपने बर्थडे से दो दिन पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी फैमिली ने 26 अप्रैल को उनके बर्थडे के दिन इस बात की जानकारी दी थी। लेकिन उस समय उनके निधन की किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी थी। वहीं, उनकी बहन की तरफ से आज एक और पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी मौत का असल कारण क्या था।
बहन ने क्या बताया?
मिशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से ही उनकी बहन ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मिशा अग्रवाल के फोन का वॉलपेपर है और एक लंबा सा पोस्ट है जिसमें उन्होंने वजह बताई है। उन्होंने एक लंबा सा पोस्ट लिखा है और कैप्शन में लिखा है कि, 'उसके फोन का वॉलपेपर सब कुछ कह देता है। उसकी जिंदगी का इकलौता टारगेट है, इंस्टाग्राम कोई असली दुनिया नहीं है और फॉलोअर्स असली प्यार बिल्कुल नहीं हैं। प्लीज इसको समझने की कोशिश करें।'
क्या लिखा बहन ने पोस्ट में?
मिशा अग्रवाल की बहन ने पोस्ट में लिखा है कि, 'मैंने उसको हिम्मत देने की कोशिश की, ये समझाते हुए कि ये उसकी पूरी दुनिया नहीं है, ये सिर्फ एक साइड जॉब है और अगर ये काम नहीं करता है, तो ये बिल्कुल भी अंत नहीं है। मैंने उसे उसके टैलेंट, उसकी एलएलबी डिग्री और पीसीएसजे की तैयारी की याद दिलाई, उसे बताया कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैंने उसे सलाह दी कि वो इंस्टाग्राम को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखें और इसे अपने ऊपर हावी न होने दें। मैंने उसे अपनी खुशी पर फोकस करने और चिंता और डिप्रेशन को दूर करने की अपील की।'
दोस्त ने भी बताया एक ट्रॉमा
पोस्ट के नीचे ही मिशा अग्रवाल की एक दोस्त ने कमेंट किया कि, दावा किया है कि वो किसी और ट्रॉमा से जूझ रही थी। उन्होंने लिखा है कि, 'मैंने उससे कई बार बात की थी, उसे खुद पर पूरा भरोसा था और वो कॉन्फिडेंट थी। उसे पता था कि वो ये मुकाम हासिल कर लेगी। ये एक बहाना लगता है कि, ऐसा लगता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में किसी परेशानी से गुजर रही है। परिवार को आगे की जांच करनी चाहिए। मैंने पास्ट में उसकी कुछ करीबी कहानियां देखी हैं और ऐसा लगता है कि वो किसी शख्स की वजह से अपने इमोशंस से इफेक्ट हुई थी। ये बहुत ही डिवास्टेटिंग है।'
यह भी पढ़े -पारंपरिक परिधान और सिर पर कलश रख कंगना रनौत ने किया सरकारी आवास में प्रवेश, दिखाई झलक
Created On :   30 April 2025 5:47 PM IST