कान्स लुक पर बवाल: नैन्सी त्यागी के कान्स लुक की नेहा भसीन ने खोली पोल! खुद से नहीं बनाई थी 25 हजार में खरीदी थी ये ड्रेस

- नैन्सी त्यागी के कान्स लुक की नेहा भसीन ने खोली पोल!
- खुद से नहीं बनाई थी 25 हजार में खरीदी थी ये ड्रेस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरूआत 13 मई से हो चुकी है। बॉलीवुड के तमाम सितारे कान्स में शिरकत कर रहे हैं। कान्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं इसी बीच कान्स से बीते सालों वायरल होने वाली डिजाइनर नैन्सी त्यागी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। नैन्सी त्यागी की ड्रेस पर सिंगर नेहा भसीन ने सवाल खड़े किए हैं और दावा किया है की नैन्सी ने अपनी ड्रेस को खुद डिजाइन नहीं किया है उन्होंने इस ड्रेस को खरीदा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नेहा ने नैन्सी त्यागी की पोल खोल दी है।
नेहा भसीन ने खोली नैन्सी की पोल!
सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने दावा किया है कि इंफ्लूएंसर और डिजाइनर नैन्सी त्यागी कान्स में पहने गए अपने जिस आउटफिट को अपना डिजाइन और खुद से सिला हुआ बता रही हैं असल में वो कॉपी है। 18 मई को, नेहा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि रेड कार्पेट पर पहनी गई नैन्सी की कोर्सेट, महीनों पहले नेहा ने पहने कोर्सेट से काफी मिलती-जुलती थी। नेहा ने लिखा, 'यह कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है हम्म बस सोच रही थी।' नेहा ने बाद में एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, 'सेम सेम', साथ ही उसी आउटफिट में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की।
नैन्सी ने 25 हजार में खरीदी थी ड्रेस
मामला तब और बढ़ गया जब यह बात सामने आई कि नैन्सी ने अपनी कान्स की ड्रेस खुद नहीं सिली थी। बता दें कि नैन्सी ने इंस्टा पर एक पोस्ट में दावा किया था कि उन्होंने अपनी कान्स की ड्रेस अपने हाथों से बनाई हैं। लेकिन बांद्रा में एक बुटीक की मालिक सुरभि गुप्ता ने द फ्री प्रेस जर्नल को बताया कि नैन्सी ने कान्स जाने से पहले 25,000 रुपये में कोर्सेट ड्रेस खरीदी थी। सुरभि ने क्लियर किया, 'उसने इसे अलग दिखाने के लिए एक केप जोड़ा होगा, लेकिन मेन ड्रेस हमारी है कोई बार्टर या कोलैबोरेशन नहीं था, उसने इसे खरीदा है, इसलिए वह इसे अपनी इच्छानुसार पहन सकती है लेकिन यह हमारा डिज़ाइन है।'
नैन्सी ने कान्स आउटफिट को लेकर की थी इमोशनल पोस्ट
नैन्सी त्यागी अपने कपड़े खुद डिजाइन करने और सिलने के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो ऑनलाइन दिखाने के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की है। अपने कान्स आउटफिट के बारे में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, नैन्सी ने शेयर किया था कि ये रंग उनकी मां के लिए एक श्रद्धांजलि थी और इस लुक को पूरा करने में उन्हें लगभग एक महीने का समय लगा। लेकिन इस खुलासे के बाद नैन्सी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस उनके रिएक्शन का भी इंतजार कर रहे हैं।
Created On :   20 May 2025 11:08 AM IST