संजय सूरी की माय ब्रदर निखिल को हुए 15 साल
- संजय सूरी की माय ब्रदर निखिल को हुए 15 साल
मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार ओनिर और अभिनेता संजय सूरी की फिल्म माय ब्रदर निखिल को आज 15 साल पूरे हो गए हैं। यह बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म मानी जाती है, जिसमें समलैंगिक रिश्ते और एड्स जैसे मुद्दों पर बात की गई है।
ओनिर ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, आज मैं सपने के सच होने के 15 साल मना रहा हूं। मेरी पहली फिल्म हैशटैगमायब्रदरनिखिल इसी दिन 15 साल पहले रिलीज हुई थी। हमेशा उत्प्रेरक और समर्थन देने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। जूही, पूरब कोहली और पूरे कास्ट और क्रू को धन्यवाद।
संजय सूरी ने इस पर लिखा, हैशटैगमायब्रदरनिखिल के 15 साल, हैशटैगपहलाप्रोडक्शन। एक बार फिर से कास्ट, क्रू, परिवार, दोस्त, जिन्होंने भी साथ दिया, उन सभी को धन्यवाद। ओनिर एक निर्देशक के तौर पर तुम्हारी यह पहली फिल्म आने वाले कई सालों तक लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी।
Created On :   25 March 2020 4:00 PM IST