कल हो न हो के 17 साल पूरे, प्रीति जिंटा ने किया याद

17 years of Kal Ho Na Ho, Preity Zinta remembers
कल हो न हो के 17 साल पूरे, प्रीति जिंटा ने किया याद
कल हो न हो के 17 साल पूरे, प्रीति जिंटा ने किया याद
हाईलाइट
  • कल हो न हो के 17 साल पूरे
  • प्रीति जिंटा ने किया याद

मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म कल हो ना हो को रिलीज हुए शनिवार को 17 साल पूरे हो गए। फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग के अपने अनुभवों को याद किया, उन्होंने कहा कि वह इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक क्लिप पोस्ट की और साझा किया कि करण जौहर प्रोडक्शन शायद सबसे बेस्ट-लिखित फिल्मों में से एक है जिसमें उन्होंने काम किया है।

उन्होंने लिखा, कल हो ना हो को आज याद करते हुए। एक ऐसी फिल्म जिसने मुझे दिल खोलकर हंसाया और रुलाया। एक अनुभव जो शब्दों से परे है। यह शायद सर्वश्रेष्ठ-लिखित फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को इतना यादगार बनाने के लिए करण जौहर, निखिल, शाहरुख खान, सैफ, जया आंटी और पूरे कास्ट एंड क्रू को धन्यवाद।

उन्होंने कहा, तो दोस्तों केवल ज्ञान जो मैं आप सभी को दे सकती हूं, आज आपनी जिंदगी पूरी तरह से जी लो, क्या पता कल हो न हो।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   28 Nov 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story