बाजीगर के 27 साल, शिल्पा इमोशनल हुईं

27 years of Baazigar, Shilpa became emotional
बाजीगर के 27 साल, शिल्पा इमोशनल हुईं
बाजीगर के 27 साल, शिल्पा इमोशनल हुईं
हाईलाइट
  • बाजीगर के 27 साल
  • शिल्पा इमोशनल हुईं

मुम्बई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीगर ने गुरुवार को अपने रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं।

शिल्पा ने 1993 में इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में कदम रखा था और वह इस फिल्म के रिलीज के 27 साल पूरे होने पर इमोशनल होने से खुद को नहीं रोक पाईं।

साथ ही शिल्पा ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडिया साझा करते हुए लिखा, बाजीगर के 27 साल..यकीन नहीं होता..इस फिल्म को जितना प्यार मिला था, उसके लिए मैं सबका धन्यवाद करना चाहती हूं। टीम बाजीगर को इस मौके पर बधाई।

अब्बास-मस्तान की इस फिल्म में शाहरुख नए अंदाज में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और इसके गाने आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं।

जेएनएस

Created On :   12 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story