यश राज फिल्म्स के 50 साल : आदित्य चोपड़ा ने नया लोगो जारी किया
- यश राज फिल्म्स के 50 साल : आदित्य चोपड़ा ने नया लोगो जारी किया
मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स की 50वीं सालगिरह पर रविवार को प्रोडक्शन हाउस के नए लोगो का अनावरण किया।
इस लोगो में कंपनी ने यश राज फिल्म्स के 50 साल के फिल्मी सफर को संजोया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार और चांदनी, सिलसिला, दिल तो पागल है, धूम और वॉर जैसी फिल्में शामिल रही हैं।
आदित्य चोपड़ा ने 27 सितंबर को अपने दिवंगत पिता और फिल्मकार यश चोपड़ा की 88वीं जयंती पर लोगो का अनावरण किया। उन्होंने इस खास मौके पर एक नोट भी लिखा है।
यश राज फिल्म्स के कारोबार संबंधी मामलों की देखरेख करने वाले और कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय विधानी ने कहा कि यह विशेष लोगो वाईआरएफ के इतिहास से पुरानी बातों, यादगार लम्हों और इसके सिनेमाई सफर को समेटे हुए हैं और साथ ही इसमें इसकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के माध्यम से भारतीय सिनेमा उद्योग में वाईआरएफ और दर्शकों के योगदान की भी झलक है, जिसने देश और देशवासियों के लिए पॉप कल्चर की रचना की है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   27 Sept 2020 8:30 PM IST