- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- 8-year-old Gunjan Sinha from Guwahati won the trophy of Jhalak Dikhhla Jaa 10.
मनोरंजन : गुवाहाटी की 8 साल की गुंजन सिन्हा ने झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी जीती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के गुवाहाटी की रहने वाली आठ वर्षीय गुंजन सिन्हा को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का विजेता घोषित किया गया है। गुंजन और उसके पार्टनर तेजस वर्मा ने ट्रॉफी जीती है और उन्हें 20 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है।
डांस दीवाने जूनियर्स समेत अन्य डांस रियलिटी शो में भाग ले चुकी गुंजन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं शो से बहुत कुछ वापस ले रही हूं। शो के दौरान बिताए गए पल और यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। मेरे साथी तेजस वर्मा और कोरियोग्राफर सागर बोरा मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहे।
उसने कहा, मैंने जजों से बहुत कुछ सीखा और डांस के मामले में माधुरी मैम हमेशा से मेरी आदर्श रही हैं। गुंजन ने यह भी कहा कि शुरूआत से ही उनका पसंदीदा डांस फॉर्म हिप-हॉप रहा है और उन्हें पांच साल की उम्र से ही डांस करने का शौक रहा है। वह अब डांस को करियर बनाना चाहती हैं।
झलक दिखला जा 10 के फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत किया। वहीं फिनाले में गेस्ट के तौर पर फिल्म भेड़िया के प्रचार के लिए वरुण धवन और कृति सेनन पहुंचे। कृति और माधुरी दोनों ने लज्जा के गाने बड़ी मुश्किल है पर किया डांस। वहीं सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने उनकी फिल्म हम आपके हैं कौन के एक सीन को रीक्रिएट किया।
वहीं इस दौरान रुबीना दिलायक, फैसल शेख, निशांत भट, गुंजन सिन्हा और श्रीति झा समेत पांच कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ मुकाबला करते देखे गए। डबल एलिमिनेशन के बाद श्रीति और निशांत बाहर हो गए। जबकि गुंजन, फैसल और रुबीना को जजिज के द्वारा विजेता घोषित किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, झलक दिखला जा 10 का प्रीमियर 3 सितंबर को 15 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। शो को बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, फिल्म निमार्ता करण जौहर और अभिनेत्री नोरा फतेही ने जज किया था। जबकि कॉमेडियन मनीष पॉल ने शो को होस्ट किया था।
झलक दिखला जा 10 कलर्स पर प्रसारित होता है।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
मनोरंजन : नुसरत भरूचा ने हॉरर फिल्म छोरी के सीक्वल की शूटिंग शुरू की
मनोरंजन : वास्तविक स्थानों पर शूटिंग करने से अभिनेता विश्वसनीय लगते हैं : रणदीप हुड्डा
बिग बॉस 16 : माधुरी ने बीबी16 के प्रतियोगियों पर कसा तंज, बोलीं : अर्चना मुखर, अंकित बेजुबान
पश्चिम बंगाल: भारत का पहला बांग्ला साहित्य उत्सव अगले साल से कोलकाता से बाहर भी आयोजित होगा
बॉलीवुड: उदित नारायण पोती के साथ अपना बंधन जाहिर करने वाले ट्रैक के लिए तैयार