कोरोनावायरस से थपकी प्यार की टीम के एक सदस्य की मौत

A member of the love team dabbed with coronavirus died
कोरोनावायरस से थपकी प्यार की टीम के एक सदस्य की मौत
कोरोनावायरस से थपकी प्यार की टीम के एक सदस्य की मौत

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री जया भट्टाचार्य ने कोरोनावायरस से जूझ रहे थपकी प्यार की टीम के सदस्य इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

जया ने अपने इंटाग्राम पर लिखा, थपकी प्यार की टीम का सदस्य इरफान अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह काफी समय से बिमार था। मैं हमेशा उनकी सेहत की जानकारी लेती रहती था। गुलाब दादा ने बताया कि उनकी अस्पताल में तबीयत काफी खराब हो गई है और वह इस हफ्ते कोरोनावायरस के चपेट में आ गए हैं। आज सुसु ने बताया की इरफान की मृत्यु हो गई है।

इस महीने की शुरूआत में, टेलीविजन अभिनेत्री मोहिना कुमारी और उनके परिवार को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया था, वह अपने घर में होम आइसोलेशन में है।

एक अन्य टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह की मां का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कोरोनोवायरस का इलाज चल रहा है।

Created On :   17 Jun 2020 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story