- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Aamir khan leave a biopic salute film on astronaut rakesh sharma
दैनिक भास्कर हिंदी: आमिर ने छोड़ी एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बन कर खुश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन की कहानी पर बायोपिक 'सैल्यूट' बनने वाली है। इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल करने वाले थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सुनने में आ रहा है कि अमिर अपनी अगली फिल्मों के लिए इस फिल्म को छोड़ रहे हैं। आमिर ने अब इस प्रोजेक्ट से अपने को अलग कर लिया है। 'सैल्यूट' में प्रियंका चोपड़ा भी काम करने वाली थीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने भी एक और हॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है। जिसकी वजह से इस फिल्म से उनके भी हटने के आसार हैं। बता दें कि पहले आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग पूरी करेंगे।
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में उनका डिफरेंट लुक दिख रहा है। अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में आमिर खान पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद आमिर फिल्म 'सल्यूट' की शूटिंग में बिजी हो सकते हैं। इस फिल्म को वे सिद्धार्थ राय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी के साथ मिल कर बनाएंगे। 'सल्यूट' को महेश मथाई निर्देशित करेंगे।
अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पहले ऐसे भारतीयों में गिने जाते थे, जिन्होंने अंतरिक्ष में प्रवेश किया था। साल 1984 में हुई इस ऐतिहासिक घटना में बेकानूर ने उड़े स्पेस शटल ने दो सोवियत यात्रियों सहित राकेश शर्मा को सल्यूट 7 ऑर्बिट स्टेशन पर ट्रांसफर किया था और राकेश शर्मा वहां सात दिन 21 घंटे और 40 मिनिट तक रहे। इस दौरान जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा था कि ऊपर से भारत कैसा लग रहा है ? तो उन्होंने कहा था - " सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा। "
आमिर हाल ही में जायरा वसीम के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' में दिखाई दिए थे। हाल ही में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने इच्छा जताई है कि वो आमिर के साथ फिल्म करना चाहती हैं।बता दें फिल्म ''ठग ऑफ हिंदोस्तान'' हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन का इंडियन वर्जन है। इस फिल्म की शूटिंग मालटा में की जा रही थी। अब इस फिल्म का अगला भाग मुबंई में ही शूट किया जा रहा है। ये फिल्म 7 नवंबर 2018 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl