ईद पर आमिर की बेटी इरा ने पहनी साड़ी
मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ईद के मौके पर साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और इसकी खासियत यह है कि इरा ने साड़ी खुद से पहनी थी।
इरा ने इंस्टाग्राम पर अपने इस लुक को साझा किया। तस्वीर में वह एक लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने एक ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए इरा ने कान में झुमके पहने और बालों को खुला छोड़ रखा।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरी और खुद से सफलतापूर्वक पहनी गई इस साड़ी की तरफ से ईद मुबारक!
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इरा साड़ी में नजर आई हैं, बल्कि डिजिटल फिल्म मिसेज सीरियल किलर के वर्चुअल प्रीमियर के दिन भी वह एक पीले रंग की साड़ी में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने लाल रंग के ब्लाउज के साथ पहना था। इस फिल्म के साथ आमिर की भतीजी जायन मेरी ने डेब्यू किया।
Created On :   26 May 2020 5:01 PM IST