अभय देओल और बॉबी देओल ने जंगल क्राई की पूरी टीम के साथ किया डिनर, यहां देखें वीडियो

बॉलीवुड अभय देओल और बॉबी देओल ने जंगल क्राई की पूरी टीम के साथ किया डिनर, यहां देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हाल में ही बहुत दिनों के बाद बॉबी देओल और अभय देओल एक साथ दिखाई दिए। बता दें कि, अभय देओल कि आने वाली फिल्म जंगल क्राई की पूरी टीम के साथ बॉबी देवल डिनर करते नजर आएं। इसी बीच होटल से निकलते समय दोनों एक्टर के फैंस उनके साथ सेल्फी लेने और फोटों खीचवातें दिखाई दिए। अभय देओल की ये फिल्म कोविड-19 की वजह से दो साल देरी से आ रही है। अभय इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएगें। इंटरनेट पर दोनों भाई का ये वीडियो काफि पसंद किया जा रहा है। वहीं फैंस एक्टर्स की खूब तारीफ भी कर रहें हैं। 

Created On :   7 May 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story