'गुलाब जामुन' में दिखेगी एक बार फिर अभिषेक-ऐश्वर्या की जोड़ी
टीम डिजिटल,नई दिल्ली. बॉलीवुड गलियारे की मशहूर जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के एक बार फिर साथ में फिल्म करने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन अभिनेता का कहना है कि फिल्म में काम करने को लेकर अभी भी बातचीत चल रही है. कथित तौर पर जानकारी सामने आई है कि दोनों को अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' के लिए चुना गया है. अभिषेक ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं को बताया, "इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप नहीं कर रहे हैं. इसमें नया निर्देशक होगा और अनुराग कश्यप इसका निर्माण करेंगे. हम अभी भी इस बारे में अनुराग के साथ बातचीत कर रहे हैं और फिलहाल हम इस बारे में कोई घोषणा नहीं कर सकते क्योंकि मेरा मानना है कि घोषणा करने के लिए निर्माता ही सही शख्स है."
गौरलतब है कि, फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के (2000) में ऐश्वर्या और अभिषेक ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. जोड़ी ने कुछ न कहो (2003), गुरू (2007), रावण (2010) जैसी फिल्मों में काम किया है. अभिषेक और ऐश्वर्या 2007 में शादी के बंधन में बंधे. जोड़ी की बेटी आराध्या बच्चन का जन्म मार्च 2012 में हुआ. आराध्या अब 5 साल की हो चुकी हैं.
Created On :   12 Jun 2017 5:00 PM IST