अभिषेक बच्चन ने कराई हेयर कटिंग, बोले-अब काम पर जाने का समय

Abhishek Bachchan got haircutting, said - now its time to go to work
अभिषेक बच्चन ने कराई हेयर कटिंग, बोले-अब काम पर जाने का समय
अभिषेक बच्चन ने कराई हेयर कटिंग, बोले-अब काम पर जाने का समय
हाईलाइट
  • अभिषेक बच्चन ने कराई हेयर कटिंग
  • बोले-अब काम पर जाने का समय

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन काम पर वापस जाने के लिए तैयार हैं, उन्होंने सोमवार को अपने नए हेयर कट की तस्वीर साझा की और बोले, अब काम पर लौटने का समय आ गया है।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर का कोलाज साझा किया, जिसमें उन्होंने पहले और बाद में के बीच अंतर दिखाया। उन्होंने यह भी संकेत दिया की उनका यह नया लुक भूमिका के लिए जरूरी है।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, पहले और बाद में। काम पर वापस जाने का समय।

अभिषेक की पोस्ट पर अभिनेता अनुपम खेर, जोकि गंजे हैं उन्होंने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया।

उन्होंने लिखा, काश मैं भी पहले और बाद की तस्वीर पोस्ट कर पाता।

अभिषेक अब फिल्म द बिग बुल और लूडो में दिखाई देंगे।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story