बॉब विस्वास के सेट से अभिषेक, चित्रांगदा की तस्वीरें वायरल
- बॉब विस्वास के सेट से अभिषेक
- चित्रांगदा की तस्वीरें वायरल
कोलकाता, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन फिलहाल अपनी आगामी फिल्म बॉब विस्वास की शूटिंग के लिए इस शहर में हैं। इस दौरान गुरुवार को शूटिंग के लोकेशन से उनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर बॉब विस्वास के लुक में अभिषेक की कई तस्वीरें गुरुवार को छाई रहीं, जिन्हें फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीरें बताई जा रही हैं।
अभिषेक की सह-कलाकार चित्रांगदा सिंह की भी तस्वीरें फिल्म के सेट से ली गई हैं। इनमें से एक तस्वीर में अभिनेत्री लाल रंग के फ्रॉक, बाएं हाथ में घड़ी और ग्रे-ब्लू स्नीकर्स में दिखाई दे रही हैं। इसी तरह से एक अलग तस्वीर में वह ब्लू साड़ी, ब्राउन शॉर्ट स्लीव्ड ब्लाउज, ऑफ व्हाइट शॉल और ब्लैक वैनिटी बैग के साथ नजर आ रही हैं।
बॉब विस्वास को साल 2012 में आई सुजॉय घोष की हिट फिल्म कहानी का स्पिन-ऑफ बताया जा रहा है, जिसमें विद्या बालन मुख्य किरदार में थीं।
एएसएन/एसजीके
Created On :   26 Nov 2020 9:02 PM IST