ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया है। जिसकी खासा चर्चा हो रही है। साझा की गई इन तस्वीरों में सुजैन खान और ऋतिक रोशन के साथ उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ सुजैन ने ऋतिक रोशन के लिए एक पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में सुजैन ने लिखा है कि दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। ये शक्ति हमेशा तुम्हारे साथ रहेगी। सुजैन ने अपनी पोस्ट में ऋतिक रोशन को अच्छे दोस्त के साथ जान से प्यारा बताया है।
बता दें कि ऋतिक ने 2000 में ही गर्लफ्रेंड सुजैन खान से शादी की थी, लेकिन 14 साल बाद दोनों कानूनी रूप से अलग हुए। हालांकि तलाक के बावजूद दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत है। दोनों अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं करना चाहते और इसलिए तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन एक दूसरे के साथ खूब समय बिताते हैं।