अभिनेता करण आनंद ने घर पर शूट किया लघु फिल्म

Actor Karan Anand shot a short film at home
अभिनेता करण आनंद ने घर पर शूट किया लघु फिल्म
अभिनेता करण आनंद ने घर पर शूट किया लघु फिल्म

मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। अभिनेता करण आनंद ने अपने खाली समय का उपयोग करते हुए घर पर एक लघु फिल्म बना लिया। फिल्म का नाम आईना है।

करण ने साझा किया, यह मेरी पहली लघु फिल्म है। हमने इस फिल्म को सरकार के नियमों और कानूनों को तोड़े बिना महामारी और लॉकडाउन स्थिति में शूट किया है। फिल्म की शूटिंग हमारे द्वारा की गई है और फिर भी अभिनेत्री और मैं एक दूसरे से नहीं मिले।

आईना में लॉकडाउन के दौरान एक दंपति की लड़ाई और दिहाड़ी मजदूरों की समस्या को दिखाया गया है।

करण ने कहा, मैं हर किसी से अनुरोध करूंगा कि वह फिल्म देखें और हमारे दिहाड़ी श्रमिकों के महत्व को जानें।

करण ने शनिवार को फिल्म के पोस्टर का भी अनावरण किया, जिसमें एक लड़की अपने विचारों में खोई नजर रही थी।

इस फिल्म में प्रीति वर्मा भी हैं।

Created On :   6 Jun 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story