लीक हुआ 'गंदी बात 3' का इंटिमेट सीन, एक्टर ने दी ये प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। एकता कपूर की वेब सीरीज "गंदी बात 3" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। हालही में इस एडल्स वेब सीरीज का एक इंटीमेट सीन लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस पर एक्टर ललित बिष्ट ने नाराजगी जाहिर की है।
लिफ्ट के अंदर शूट हुए इस सीन पर फैंस कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वायरल सीन पर एक्टर ललित बिष्ट ने कढ़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि "जब मुझे पता चला कि शीवा के साथ मेरा इंटिमेट सीन लीक हो गया है मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे काफी बुरा लगा लेकिन मैं अभी ठीक हूं क्योंकि ये मेरी असल ज़िन्दगी का वीडियो नहीं है जो लीक हुआ है।"
"बस ये केवल एक वेब सीरीज का हिस्सा है। मुझे गर्व है कि इस सीन को शूट करते समय डायरेक्टर ने हमें बहुत कम्फ़र्टेबल महसूस कराया।" इस सीरीज को लोग बहुत पसंद करते हैं। इसके पिछले दो सीजन काफी हिट रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही हैं कि तीसरा सीजन भी बहुत हिट होगा। बता दें इससे पहले गंदी बात 2" का भी इंटिमेट सीन लीक हो गया था। यह सीन फ्लोरा सैनी और अनवेशी जैन पर फिल्माया गया था। फ्लोरा भी इस सीन पर फ्लोरा ने बहुत गुस्सा जाहिर किया था। ये सीरीज निर्माता-निर्देशक एकता कपूर की सबसे चर्चित और बोल्ड वेब सीरीज में से एक है।
Created On : 21 July 2019 7:01 AM