'रावण' ने चलाई बाइक और कट गया चालान...

actor mukesh rishi challaned for not wearing helmet while riding bike
'रावण' ने चलाई बाइक और कट गया चालान...
'रावण' ने चलाई बाइक और कट गया चालान...

डिजिटल डेस्क,भोपाल। आज पूरे देश में विजयादशमी बड़े धूम-धाम से मनाई जा रही है। आज राम लीला का अंतिम अध्याय खत्म होगा और फिर रात में कई जगहों पर रावण का पुतला दहन किया जाएगा, लेकिन देश की राजधानी में एक दहन से पहले ही एक रावण को बाइक चलाना महंगा पड़ गया। 

दरअसल दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश ऋषि को इंडिया गेट पर बाइक राइडंग का मजा ले रहे थे, रावण के गेटअप में होने की वजह से मुकेश ने हेलमेट की जगह मुकुट पहना हुआ था। बस फिर क्या था ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट की बजाय मुकुट पहनकर बाइक चलाने चालान काट दिया और उन पर जुर्माना लगाया गया।

ये भी पढ़े- बॉलीवुड के इस एक्टर की 8 फिल्में हो चुकी हैं आस्कर के लिए नॉमिनेट

मुकेश ऋषि लाल किला मैदान में आयोजित हो रही एक रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे हैं। इंडिया गेट के आसपास रावण की वेशभूषा में मोटरसाइकिल चलाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने उनको नोटिस भेजा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया उन्होंने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय पहुंचकर जुर्माना भरा।

बताया जा रहा है कि उन्हें किसी टीवी चैनल में इंटरव्यू देने था इसलिए वो रावण की वेश भूषा में ही निकल पड़े। उन्हें देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते भी देखे गए। हालांकि कानून और ट्रैफिक नियम सबके लिए समान हैं चाहें वो एक आम आदमी हो चाहे कोई अभिनेता, इसी वजह से उन्हें बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान भरना पड़ा।

1988 में टॉलीवुड से की थी करियर की शुरुआत

मुकेश लंबे टाइम से बॉलीवुड के अलावा तेलुगु, ओढ़िया, मलयालम, पंजाबी, तमिल और भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्हें 1988 में टॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला था। मुकेश ने आमिर खान की फिल्म सरफरोश में एक ईमानदार इंस्पेक्टर का रोल किया था।फिल्म में मुकेश के अभिनय को काफी पसंद किया था। वैसे मुकेश ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर विलन के किरदार निभाए हैं। एक से बढ़कर एक फिल्म मे इन्होंने दमदार किरदार निभाया। 
 

Created On :   30 Sept 2017 9:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story